घरघोड़ा। घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी दुर्गा प्रसाद अधिकारी की अध्यक्षता में तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता, जनपद पंचायत के सीईओ विनय चौधरी, कृषि विभाग के एसईडीओ दुबराज सिंह, तहसील स्तर के समस्त आरईओ (राजस्व निरीक्षक) और ग्राम पंचायत सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जनपद पंचायत के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं को किसानों और ग्रामीणों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक मे मुख्य रूप से निम्न विषयों पर निर्देश दिए गए है सभी अधिकारियों को डीएससी (डिजिटल सर्वे कॉम्पीटेंसी) को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए जिससे भूमि विवादों और अन्य प्रशासनिक कार्यों को सही तरीके से रिकार्ड किया जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र ग्रामीणों को उनका घर देने के लिए सभी संबंधित कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जाए। पेंशन योजनाएं को लेकर सभी वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगों को उनकी पेंशन योजनाओं का लाभ देने के लिए उनका पंजीकरण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। किसानों का पंजीकरण और उनकी सहायता योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, ताकि उन्हें समय पर सहायता मिल सके। किसानों के पंजीयन के लिए बचे हुए शेष किसानों के रजिस्ट्रेशन पर विशेष जोर देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसानों का पंजीयन जिन कारणों से नहीं हो पाया है उसकी मैदानी स्तर पर समीक्षा करते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष रूप से काम किया जाए। इसमें विभाग के सभी अमले को जमीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए है
एसडीएम ने यह भी कहा कि इन कार्यों को संपन्न करने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षाएँ जताई कि वे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में कोई कमी न छोड़ें, ताकि ग्रामीणों और किसानों को समय पर और सही तरीके से लाभ मिल सके।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने एसडीएम के निर्देशों को गंभीरता से लिया और इन कार्यों को प्राथमिकता देने की बात की। इस बैठक से यह साफ संकेत मिलता है कि शासन की योजनाओं को न केवल सटीक रूप से लागू किया जाएगा, बल्कि उन्हें हर स्तर पर निगरानी और मूल्यांकन भी किया जाएगा, ताकि लाभार्थियों को त्वरित और सही लाभ मिल सके।
घरघोड़ा में एसडीएम द्वारा आरईओ एवं सचिवों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
