रायगढ़। मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर ग्राम बजरमुड़ा के आश्रित गांव ढोलनारा में एक गरीब परिवार के घर पर प्रशासन की बेदखली की कार्रवाई ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक, पेलमा एसईसीएल कोल माइंस प्रोजेक्ट के लिए रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में तमनार तहसीलदार ने ग्रामीण अजीत कुमार भगत पिता जगतीराम भगत को बेदखली वारंट जारी कर मकान खाली करने का आदेश दिया है।
प्रशासन का कहना है कि संबंधित भूमि शासकीय मद की है और उस पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया गया है। वहीं पीडि़त परिवार का दावा है कि वे पिछले 70 वर्षों से इस भूमि पर काबिज हैं और यह जमीन उनके पिता और दादा के नाम पर दर्ज है। परिवार के पास खसरा नंबर 144, रकबा 0.202 हेक्टेयर से जुड़े नक्शा, खसरा और बीवन जैसे दस्तावेज भी मौजूद हैं।
पीडि़त अजीत भगत ने बताया कि बरसात के बीच छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर खाली करने की स्थिति में वे आखिर कहां जाएंगे। उनका कहना है कि प्रशासन उन्हें अतिक्रमणकारी बताकर जबरन उजाडऩे की कोशिश कर रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में किसी परिवार को बेघर करना अमानवीय कदम है। उनका कहना है कि प्रशासन को पहले मामले की गहन जांच करनी चाहिए थी और गरीब परिवार के दस्तावेजों की पड़ताल कर सत्यता सुनिश्चित करनी चाहिए। फिलहाल, इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है और स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि शासन-प्रशासन मामले पर पुनर्विचार कर गरीब परिवार को न्याय दिलाएगा।
तमनार में गरीब परिवार पर बेदखली की कार्रवाई, बरसात में उजडऩे की कगार पर आशियाना
