रायगढ़। जिले के राटरौट से कसडोल मार्ग पर दंतैल हाथी शाम होते ही सडक़ पर आ जाता है। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही कई घंटों तक थम जाती है। मंगलवार की रात को भी हाथी बैनीपाठ रोड पर आकर कुछ देर तक खड़े रहा।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, भैंसगढ़ी के जंगल में 11 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिसमें से एक हाथी दल से अलग होकर लगातार सडक़ पर आ रहा है। बुधवार की रात करीब 8 बजे जब हाथी बैनीपाठ रोड पर पहुंचा तो सूचना मिलने पर वन अमला और हाथी मित्र दल मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों ओर से यातायात रोककर लोगों को सुरक्षित रखा। कुछ देर बाद हाथी वापस जंगल की ओर चला गया।
किसानों की फसल चौपट
सोमवार की रात को 10 हाथियों के दल ने भैंसगढ़ी में दो किसानों किशन मालाकार और दिलीप राठिया की धान की फसल बर्बाद कर दी। इसके अलावा धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो और बाकारूमा रेंज में 8 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। वन विभाग नुकसान का आंकलन कर रहा है। जुनवानी सर्कल प्रभारी ललित राठिया ने बताया कि, कभी 1 तो कभी 3 हाथी सडक़ पर आ जाते हैं। मंगलवार की रात भी हाथी के सडक़ पर पहुंचने के बाद हाथी मित्र दल ने गांवों में मुनादी कराई, ताकि ग्रामीण सतर्क रहें और जंगल की ओर अकेले न जाएं।
शाम होते ही सडक़ पर आ रहा दंतैल-हाथी
वाहनों की लग जाती है कतार. फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
