रायगढ़। संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक रायगढ़ एवं लॉयन्स क्लब दिव्य ऊर्जा की पहल से विगत 18 अगस्त को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोतरा में बालिका शिक्षा एवं बालिका सुरक्षा हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लॉयंस क्लब दिव्य ऊर्जा अध्यक्ष लॉयन विनिया कारमोरे ने बताया कि इस कार्यक्रम में चाइल्ड केयर से शुभेन्दु डनसेना डिस्ट्रिक्ट कॅऑर्डिनेटर नोडल अधिकारी प्रकाश ठाकुर महिला थाना एसआई श्रीमती सरस्वती महापात्र एवं प्रधानमंत्री से अवार्ड प्राप्त मोनिका इजारदार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विद्यार्थियों को दी गई ज्ञानवर्धक जानकारी
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कोतरा के आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों को बालिका सुरक्षा, पास्को एक्ट, चाइल्ड केयर, बाल विवाह, नशामुक्ति, छेड़छाड़, पलायन, सायबर जागरूकता बाल श्रमिक, बाल अपराध आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी एवं बचाव के उपाय उपस्थित विशेषज्ञों ने बहुत ही सहज सरल ढंग से बताए। वहीं इस भव्य कार्यक्रम आत्मानंद स्कूल के समस्त स्टॉफ तथा 110 बच्चों की उपस्थिति रही। ज्ञानवर्धक जानकारी के कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष लॉयन विनया कारमोरे ने बालिकाओं को सेनेटरी पैड दिया एवं लॉयन अर्चना मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर विद्यार्थियों को चॉकलेट एवं चिप्स बांटा गया। वहीं स्कूल स्टॉफ के सदस्यों ने कार्यक्रम की बेहद सराहना की व उपस्थित सभी अतिथियों व क्लब सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। बालिका शिक्षा एवं बालिका सुरक्षा के एक दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक रायगढ़ व लॉयंस क्लब दिव्य ऊर्जा की अध्यक्ष विनिया कारमोरे, सचिव अनिता कपूर, लॉयन अर्चना मिश्रा, लॉयन रीता श्रीवास्तव आरती सिंह सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं स्कूल स्टॉफ सदस्यों ने इस कार्यक्रम की बेहद सराहना की।
कोतरा हाईस्कूल में बालिका शिक्षा एवं बालिका सुरक्षा कार्यक्रम का भव्य आयोजन
संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ़ व लॉयंस क्लब दिव्य ऊर्जा की पहल
