रायगढ़। जिले भर के किसानों कों खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है। शासकीय खाद गोदाम में पिछले कई दिनों से खाद उपलब्ध नहीं है। सैकड़ों किसान रोजाना सुबह से लाइन में खड़े रहते हैं। सोमवार को परेशान किसानों ने खरसिया के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल के साथ पर प्रदर्शन करते हुए कुर्मापाली नंदेली मुख्य मार्ग लगभग दो से तीन घंटे तक यहां जाम लगाए रखा। इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। नायब तहसीलदार अनुराधा पटेल के साथ पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, किसानों का कहना है कि कृषि सीजन में यह समस्या किसानों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। सरकारी गोदाम से उन्हें लगातार नई तारीखें दी जा रही हैं। किसानों ने मौके पर बताया कि समय पर खाद न मिलने से उनकी फसल प्रभावित हो रही है और इससे कृषि कार्य में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दिन से वह खाद के लिए सहकारी समिति के चक्कर लगा रहे हैं, जहां उन्हें टोकन तो दे दिया गया है लेकिन जब भी वहां आते हैं उन्हें यह कह दिया जाता है कि खाद अभी तक नहीं आया है।
चंद्रपुर विधायक ने दिया समर्थन
इस दौरान दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव भी मौके पर पहुंचे और किसानों के समर्थन में खड़े हो गए। उन्होंने प्रशासन से तत्काल खाद उपलब्ध कराने की मांग की।
लिखित आश्वासन के बाद खुला जाम
विधायक उमेश पटेल ने भी किसानों को समर्थन देने लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसानो को अनुविभागीय कृषि अधिकारी हरीश कुमार राठौर ने खाद आपूर्ति का आश्वासन भी दिया, इसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त कर सडक़ खोल दी।
किसानों को खाद न मिलने पर भडक़े खरसिया व चंद्रपुर विधायक
कुर्मापाली नंदेली मुख्य मार्ग पर अन्नदाताओं ने किया चक्का जाम
