रायगढ़. रेलवे स्टेशन में विगत कई माह से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है, इस दौरान अब शनिवार को सुबह से हो रही तेज बारिश में भी ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में विगत पांच दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है, लेकिन शनिवार को सुबह से ही लगातार तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते जहां आम निर्माण कार्य बंद है तो वहीं इन दिनों रेलवे स्टेशन में लगातार नाली निर्माण कार्य जारी है। ऐसे में अब इस निर्माण कार्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि इतने तेज बारिश में सीमेंट धूल जाने से निर्माण कार्य जल्द ही क्षतिग्रस्त भी हो सकता है। साथ ही बताया जा रहा है कि समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए संबंधित ठेकेदार मनमानी तरीके से निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में तकनीकी विशेषज्ञ से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि लगातार हो रही बारिश मेें ढलाई का काम संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में मटेरियल घुलकर पानी में बह जाता है, जिससे निर्माण कमजोर हो जाता है। जिसको लेकर अब उक्त निर्माण कार्य पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
भरी बरसात में रेलवे स्टेशन में चल रहा नाली निर्माण
घटिया निर्माण को लेकर उठ रहे सवाल
