जशपुर। जिले में बेटे ने मां की हत्या कर दी। मामूली विवाद के 25 वर्षीय युवक ने टांगी से हमला कर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम फरदबहार का है।
दरअसल, घटना 6 अगस्त की है। ग्राम फरदबहार निवासी सुबरन राम (70) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन दशमती बाई और भांजा कमल राम, ग्राम गारीघाट, थाना फरसाबहार से मेहमान बनकर आए थे। दोपहर करीब 2.30 बजे खाना खाने के बाद सभी आराम कर रहे थे। दशमती बाई घर की आंगन में चटाई पर लेटी हुई थी। इसी दौरान मां-बेटे के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई। आवाज सुनकर सुबरन राम बाहर आए, तो देखा कि कमल राम अपनी मां के गले पर टांगी से लगातार वार कर दिया था।
सुबरन के शोर मचाने पर आरोपी हथियार छोडक़र मौके से भाग गया। वहीं गर्दन पर गंभीर चोट लगने से दशमती बाई की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही तुमला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। वारदात के कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने बताया कि मां के साथ पारिवारिक विवाद के दौरान गुस्से में उसने आंगन में रखी लोहे की टांगी से वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल टांगी भी बरामद कर ली है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने साक्ष्यों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
कलयुगी बेटे ने टांगी से हमला कर मां को उतारा मौत के घाट
गर्दन पर किया वार, मौके पर हुई मौत, भाई के घर आई थी महिला
