रायगढ़। शहर के ढिमरापुर में बीती रात एक बेकाबू कार जिंदल रोड स्थित एक मकान के दिवार से इस कदर टकराई की कार चालक अडानी कंपनी के डीजीएम की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12.30 बजे ढिमरापुर के जिंदल रोड स्थित एनआर कंपनी के आफिस की दिवार से एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे कार चालक को गंभीर चोट लगने से बेहोश पडा था। ऐसे में देर रात राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया, इससे रात्रिकालीन गश्त पर निकली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार चालक को उपचार के लिए जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल लेकर गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। हालंाकि उस समय मृतक की पहचान नहीं होने से उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखा गया था, और पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उसकी शिनाख्त शुरू की, जिससे शनिवार को सुबह पता चला कि उक्त मृतक उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी सत्यनारायण सिंह पिता मृत्युंजय सिंह (46 वर्ष) है जो वर्तमान में शहर के वृंदावन कालोनी में रहते हुए छोटे भंडार स्थित अडानी कंपनी में डीजीएम के पद पर पदस्थ था, जो शुक्रवार को शाम को ड्यूटी से आने के बाद रात में खाना खाने के लिए कार लेकर निकला था, जो खाना खाने के बाद देर रात वापस अपने घर जा रहा था, इस दौरान हादसा हो गया। ऐसे में शनिवार को पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को देते हुए मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
सडक़ हादसे में अड़ानी के डीजीएम की मौत
बेकाबू कार एनआए आफिस के दिवार से टकराई
