जशपुरनगर। ्रजिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम हथगड़ा में पिछले कुछ माह से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इस बार चोरों ने शिक्षक दंपति के घर को निशाना बनाया है। चोरों ने मोटी रकम की लालसा में शिक्षक दंपति के घर में चोरी की नीयत से प्रवेश किया था लेकिन रकम नहीं मिलने पर चोरों ने सोनी कंपनी का साउंड सिस्टम को लेकर फरार हो गए।
हथगड़ा के रहने वाले शिक्षक मनोज कुजूर ने बताया कि वे वर्तमान में रायगढ़ जिले के एक स्कूल में लेक्चरर के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी भी रायगढ़ जिले में ही शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। शिक्षक मनोज कुजूर ने बताया कि 27 जुलाई की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में प्रवेश कर घर में रखे साउंड सिस्टम को चोरी कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घर में एक स्कूटी भी रखा हुआ था लेकिन चोर स्कूटी को नहीं ले जा सके। उन्होंने बताया कि वे वर्तमान में ग्राम हथगड़ा में नहीं रह रहे हैं इसलिए उनके छोटे भाई को कांसाबेल थाना भेज कर चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ माह से ग्राम हथगड़ा में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। इस गांव में चोरों ने बैल, बकरी और सबमर्सिबल पंप की चोरी की है। शिक्षक मनोज कुजूर के मुताबिक 6 मार्च 2025 को राजेश भगत का एक जोड़ी बैल को चोरो ने दिन में ही चोरी कर ले गये। दो बकरी की चोरी और एक सबमर्सिबल पंप की भी चोरी हुई है। शिक्षक मनोज कुजूर के मुताबिक सबमर्सिबल पंप की कीमत रू. 80000 है। इसी तरह बेलास बंजारा के एक जोड़ी बैल की चोरी,पंचराम बंजारा के एक जोड़ी बैल की चोरी, सुदीप मिंज के एक जोड़ी बैल की चोरी
हथगड़ा गांव से हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मार्च माह में ही चन्द्रभान बंजारा का 7 नग बकरी की चोरी हुई है। मार्च मे ही मेघनाथ साय का 2 नग बकरी चोरी, खोरियस मिंज का 6 नग बकरी चोरी, रवि बेक का 6 नग बकरी चोरी, अभिषेक किंडो का 2 नग बकरी चोरी, प्रमोद कुजूर का 6नग बकरी की चोरी हुई है। शिक्षक मनोज कुजूर ने बताया कि हथगड़ा (सराईटोली) में लगभग सभी घरों में बकरी की चोरी हुई है। इसी तरह अप्रैल माह मे राम भगत के घर से दो नग ट्रैक्टर बैटरी और सबमर्सिबल पंप की चोरी हुई है। प्रदीप के घर से 2 एचपी पंप, रोजन के घर से 2-एचपी पंप के अलावा अजित भगत के घर से मार्च महीने में एक सबमर्सिबल पंप चोरी हुई है। इस तरह हथगड़ा गांव में लगातार चोरी की घटनाएं होने से गांव के लोग परेशान भी हैं और आक्रोशित भी हैं।
चोरों ने शिक्षक दंपति के घर को बनाया निशाना, साउंड सिस्टम को किया पार
हथगड़ा में लगातार हो रही है चोरी की घटनाएं
