जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गुरुवार को शासकीय बालक प्राथमिक शाला कुंजारा में ग्राम पंचायत कुंजारा की सरपंच सनमनी पैंकरा की ओर से न्योता भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान सरपंच पति लालबिहारी पैंकरा भूतपूर्व बीडीसी जीतू राम यादव व पंच राजेन्द्र यादव भी शामिल रहे। जहाँ सनमनी पैंकरा स्वयं ही बच्चों को पूड़ी सब्जी बाँटती हुई नजर आई और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। गाँव के मुखिया को अपने बीच पाकर बच्चे खुश नजर आए।
इस सम्बन्ध में प्राथमिक शाला कुंजारा के प्रधान पाठक अफरोज खान ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अपील पर प्रदेश में न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ विभिन्न त्यौहारों, अवसरों वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन आंशिक अथवा पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने ‘न्योता भोजन’ की अभिनव पहल की जा रही है। आज के इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार सरपंच महोदया का आभार व्यक्त करता है। नमनी पैंकरा ने कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह, तीज, परब सहित अन्य उत्साह के अवसरों पर हम सब मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ इसे मनाएं। यह एक ऐसा अवसर है जहां बच्चों के साथ अपनी खुशियां बांटी जा सकती है। न्योता भोज के रूप में बच्चों के साथ शामिल होकर इस दिन को और भी विशेष और यादगार बना सकते हैं। इस दौरान शाला के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
न्योता भोजन से लाभ
न्योता भोजन समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करने में मदद करेगा।
यह प्रधानमंत्री पोषण के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले भोजन के पोषक मूल्य वृद्धि करने में मदद करेगा।
यह शाला और स्थानीय समुदाय के मध्य आपसी तालमेल के विकास में सहायक होगा।
कुंजारा के बच्चों ने लिया न्योता भोज का आनंद
