रायगढ़। जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इसलिए पुलिस ने सीसीटीवी अभियान की शुरुआत की। जहां 15 दिन में 56 जगह 101 कैमरे लगाए जा चुके हैं। अभी 10 दिन और भी जगह सीसीटीवी कैमरे लगने बाकी हैं।
दरअसल, 5 जुलाई से रायगढ़ पुलिस का अभियान शुरू हुआ। व्यापारिक संगठन, सामाजिक संस्थाओं की बैठक लेकर कम से कम एक कैमरा सडक़ों की ओर करने के लिए अपील की गई। नतीजा यह निकला कि रायगढ़ में सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए। शहर के मुख्य सडक़ों से लेकर गलियों में भी कैमरे की नजर सडक़ों पर आ गई। जिले के 10 थाना क्षेत्र में 5 जुलाई से अब तक 56 जगह 101 सीसीटीवी कैमरे लग गए। बताया जा रहा है कि, अभियान जुलाई महीने तक चलेगा।
एसपी ऑफिस के 3 गेट में 4 कैमरे
इस अभियान के तहत शहर के मध्य स्थित एसपी ऑफिस के बाहर मुख्य गेट में भी अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। बाहर के तीन मेन गेट पर 4 कैमरे लगाए गए हैं। उन कैमरों की नजर पूरे सडक़ को कवर कर रहा है।
चोर कैमरे में नजर भी आया
बताया जा रहा है कि, सीसीटीवी अभियान के तहत लगाए गए कैमरे की नजर में वह आरोपी भी कैद हुआ। जिसने पिछले दिनों श्री श्याम मंदिर से 25 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। रामनिवास टाकीज रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में संभावित आरोपी को देखा गया है।
101 सीसीटीवी कैमरे लग चुके
इस मामले में रायगढ़ डीएसपी सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि, पुलिस के अभियान के शुरू होने के बाद हर कोई इसमें जुड़ रहा है। अपने प्रतिष्ठान और मकानों के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा लगा रहे हैं। उसकी नजर रोड पर है। अब तक 56 जगह में 101 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।
15 दिन में 56 जगहों पर 101 सीसीटीवी कैमरे लगे
पुलिस चला रही सीसीटीवी अभियान, आपराधिक घटनाएं रोकने सडक़ों पर कैमरों से नजर



