रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड अध्यक्ष पूनम सिंह के मार्गदर्शन में सदस्यों ने विगत दिवस 16 जुलाई को रुक्मिणी विहार में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण प्रेमी गोपाल पटेल संरक्षक बोनसाई के सानिध्य में किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत क्लब के सदस्यों ने आधुनिक बोनसाई पौधे का रोपण किया।
स्वास्थ्य के अनुकूल है बोनसाई
अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि यह एक आधुनिक पौधा है। जगह की कमी की वजह से इसे कहीं भी आसानी से लगाया जा सकता है।घर पर बोनसाई रखने से वातावरण ठंडा रहता है। साथ ही बौना पेड़ प्रदूषण के दुष्प्रभावों को भी कम करता है।लोग अपनी सुविधानुसार अपने बेहतर स्वास्थ्य और प्रदूषण का ख्याल रखते हुए निरोगमय रहने के लिए घर पर ही पेड़-पौधे व फल फूल उगा रहे हैं।वहीं यह भी कमाई देने वाला ऐसा ही एक सजावटी पौधा है।जिसकी मांग व क्रेज अब भारत में भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसलिए हमारे पौधारोपण अभियान में हमने इसे विशेष महत्व दिया।
पर्यावरण के प्रति जरुरी है जागरूकता
क्लब की सचिव डॉ नेहा अग्रवाल का कहना है हम पूरी जि़ंदगी अपनी अगली पीढ़ी के लिए संपत्ति (प्रॉपर्टी) बनाने में लगा देते हैं।लेकिन जऱा सोचिए 20 साल बाद जब उनके पास प्रॉपर्टी तो होगी, लेकिन अगर पर्यावरण नहीं होगा, तो क्या वह सब कुछ किसी काम का रहेगा? इसलिए आज ही जागरूक हों। आने वाली पीढ़ी को प्रॉपर्टी नहीं, पर्यावरण चाहिए। जब ऑक्सीजन की कमी होगी, तब न कोई बंगला काम आएगा, न कार, न सोना-चाँदी।
बोंसाई पौधे इस दिशा में एक छोटा मगर सशक्त कदम हैं एक ऐसा गिफ्ट जिसे आप आने वाली पीढ़ी को दे सकते हैं।कम जगह में भी हरियाली, ऑक्सीजन, और मानसिक शांति देने वाला उपहार।इससे बेहतर तोहफ़ा हमारे बच्चों के लिए कुछ हो ही नहीं सकता।
इनका रहा योगदान
पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लॉयन पूनम सिंह, सचिव लॉयन डॉ नेहा अग्रवाल,लॉयन शाइना मलिक,लॉयन मनीषा वर्मा व गोपाल पटेल संरक्षक बोनसाई सहित क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
आधुनिक बोनसाई पौधे का किया गया रोपण
लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड की अभिनव पहल
