सारंगढ़। छग विधानसभा का मानसून सत्र के दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा और विपक्ष विभिन्न सवालों को लेकर सरकार को घेरे रही। इसी कड़ी में तारांकित प्रश्न में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने प्रश्न पूछा क्या उप मुख्यमंत्री (लोक निर्माण) यह बताने की कृपा करेंगे कि वि.ख. सारंगढ़ एवं बरमकेला के अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी टंकी एवं घर-घर पानी सप्लाई के स्वीकृत कार्यों में कौन-कौन से ग्रामों के कार्य पूर्ण हुए हैं ? कौन-कौन से ग्रामों के कार्य प्रगति पर हैं और कब तक पूर्ण होगें? पानी टंकी निर्माण होने के पश्चात बोर खनन पंप की व्यवस्था नही होने के कारण से कौन-कौन से गांव में पानी की सप्लाई नही हो पा रही है? कब तक बोरखनन पंप की व्यवस्था होगी कृपया जानकारी देवें? जवाब में उपमुख्यमंत्री अरूण साव विकासखंड सारंगढ़ एवं बरमकेला के अन्तर्गत जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पानी टंकी एवं घर-घर तक पानी सप्लाई के स्वीकृत कार्यों में से ग्रामवार पूर्ण कार्यों एवं प्रगतिरत कार्यों की जान कारी संलग्न प्रपत्र अनुसार है। निश्चित समयावधि बताया जाना संभव नहीं है। पानी टंकी निर्माण होने के पश्चात् बोर खनन पंप की व्यवस्था नहीं होने के कारण से पानी की सप्लाई नहीं हो पाने वाले गांवों की जानकारी निरंक है प्रश्न ही उपस्थित नहीं होता है। इस तरह लोकस्वा.यांत्रिकी मंत्री द्वारा जो जानकारी दी है उसके हिसाब से बरमकेला विकासखंड के 223 ग्राम के 67 ग्रापं में कार्य पूर्ण की जानकारी दी गई है। शेष प्रगतिरत बताई गई है व सारंगढ़ विकासखण्ड के 265 ग्राम के 54 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष प्रगतिरत है इस तरह जल जीवन मिशन योजना सारंगढ़ में दम तोड़ती दिख रही है लेकिन सरकार वाह वाही लूटने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही।
इस संदर्भ में विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठाया की कितने ग्रामो का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा कितने ग्रामो का अधूरा है। जो जानकारी विधान सभा में मिली वो आंकड़े हैरान कर देने वाले है। अधिकतर ग्राम व ग्राम पंचायतो में कार्य को पूर्ण दिखाया गया है जबकि -पुरे सारंगढ़ और बरमकेला के किसी भी गाँव में चले जाओ सीसी. रोड में खोदे गए गड्डे को अभी तक नहीं भरे है व नहीं सीमेंटे हुए है। फिर भी ठेकेदारों को भुगतान कर दिया गया है।
केंद्र और राज्य शासन के गाइडलाइन अनुसार खोदे गए गड्डे को ठेकेदार द्वारा ही निर्माण कराने का प्रावधान है किन्तु किसी भी गाँव का ना तो गड्डा भरा है और नहीं निर्माण पूरा हुआ है। अभी बरसात में सारंगढ़ और बरमकेला के प्रत्येक गाँव गली कीचड़ पानी से भरा है। जिसका तकलीफ आम जनता को भोगना पड़ रहा है। लोगो को घर के बाहर कदम रखने में डर लगता है कही कीचड में फिसल ना जाय व गड्डे में ना फंस जाय। कई गाँवो में नल को पाइप लाइन में फिट ही नहीं किया गया है, फिर भी भुगतान ठेकेदार को हो गया। जिसका जीता जागता उदाहरण विधानसभा के प्रत्येक गाँव के ग्रामीण गवाह है। इन सभी समस्या को विधानसभा के माध्यम से लोक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण यांत्रिकी मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया गया। सरकार के जवाब से यही लगता है सभी जगह जल जीवन मिशन से चकाचक होकर सब जगह पानी पहुंच गया है किन्तु वास्तविकता गाँव के प्रत्येक नागरिक को पता है।कहीं कीचड तो कही धूल तो कही गड्डे इन सभी समस्या को लेकर माननीय मंत्री से सभी कार्य को दुरुस्त करने का आग्रह किया गया। अब देखना होगा सरकार ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर कितनी गंभीर है तथा कितना निर्माण और सुधार कार्य गाँव के गलियों का कर पाते है।
जल जीवन मिशन के कार्यो को ले उत्तरी ने सदन में उठायें सवाल
