रायगढ़। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशन पर पुलिसकर्मियों के समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण के तहत रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की पहल पर उर्दना पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजनों ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया। कुल 143 लोगों ने जांच और परामर्श सेवाएं प्राप्त कीं।
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ को पत्राचार किया गया था, जिसके परिपालन में सीएमएचओ कार्यालय की ओर से एक विशेषज्ञ चिकित्सकीय दल गठित कर शिविर आयोजन किया गया। टीम में डॉ. विमल नायक, डॉ. नवीन गुप्ता, डॉ. स्मृति रानी लकड़ा, नेत्र चिकित्सक डॉ. डोलनारायण पटेल, एमएलटी पंकज पटेल, एलएचव्ही जांच सहायक रेखा सेन गुप्ता एवं फार्मासिस्ट हरिशंकर सिदार शामिल रहे। इस स्वास्थ्य शिविर को रक्षित निरीक्षक अमित सिंह के समन्वय से सुचारु रूप से संपन्न किया गया।
शिविर में बीपी, शुगर, नेत्र परीक्षण सहित अन्य सामान्य रोगों की जांच की गई। जिन व्यक्तियों में कोई स्वास्थ्य समस्या पाई गई उन्हें चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्वयं शिविर स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और चिकित्सकों से शिविर की व्यवस्था और स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली।
एसपी श्री पटेल ने कहा कि पुलिसकर्मी हर परिस्थिति में ड्यूटी निभाते हैं, ऐसे में उनका और उनके परिवार का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। आगे भी इसी तरह समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे पुलिस परिवार स्वस्थ और सतर्क बना रहे।
उर्दना पुलिस लाईन में लगा स्वास्थ्य शिविर
143 पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ कराई जांच
