रायगढ़. शहर के पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय में लंबे समय से फैली अव्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को अभाविप ने ज्ञापन सौंपा है, साथ ही अगर जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि शहर के पालुराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय में शहर सहित जिलेभर के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन यहां इनके लिए सुविधाएं तो हैं, पर देख-रेख के अभाव में अव्यवस्था फैली हुई है, जिसके चलते हर दिन खास कर छात्राओं को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि विगत लंबे समय से कालेज में साफ-सफाई सहित अन्य अव्यवस्था फैली है, जिसके सुधार के लिए छात्रों द्वारा कई बार अवगत कराया गया, लेकिन सुधार नहीं हो पाया। वहीं बताया जा रहा है कि कालेज में छात्राओं के लिए बाथरूम तो बनाया गया है, लेकिन इसमें पानी की सप्लाई नहीं है, जिसके चलते इसकी साफ-सफाई भी नहीं हो पाती है, जिसके चलते छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही पूर्व में कालेज के अंदर सेनेटरी पैड मशीन लगाया गया था, लेकिन वह भी विगत कई माह से खराब पड़ा है। जिसको देखते हुए शुक्रवार को अभाविप के नगर इकाई द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए व्यवस्था सुधारने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर जल्द व्यस्था में सुधार नहंीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नहीं है सुरक्षा व्यवस्था
वहीं ज्ञापन सौपने गए अभाविप के सदस्यों ने बताया कि महाविद्यालय में सुरक्षा के लिए यहां गार्ड की भी तैनाती नहीं है, जिससे छात्राएं खुद को असहज महसूस करती है। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम होना चाहिए। क्योंकि उक्त कालेज में रायगढ़ सहित आसपास गांव के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढऩे के लिए आती है। जिससे इनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि इनकी मंागों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवस्था में जल्द सुधार करा लिया जाएगा।
पीडी कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर अभाविप ने खोला मोर्चा
साफ-सफाई सहित अन्य समस्याओं से परेशान हैं विद्यार्थी, ज्ञापन देकर दी आंदोलन की चेतावनी
