नारायणपुर। बगीचा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बच्छरांव में शुक्रवार को साढ़े 9 बजे खेत मताई करते समय ट्रैक्टर की मुंडी पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार साढ़े 9 बजे बच्छरांव निवासी भीम का खेत में रोपा के लिए खेत मताई का कार्य चल रहा था इसी दौरान चालक विफऩाथ से ट्रैक्टर खेत में फंस गया जिसे निकालने का बहुत प्रयास कर रहा था इतना में ही गांव का दशरथ पिता लालदेव उम्र 24 वर्ष ने कहा मैं जानता हूं निकाल दूंगा। ट्रेक्टर के केज व्हील में बल्ली फंसा कर दशरथ ट्रेक्टर में बैठ कर एक्सीलेटर देकर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गई और उसमें दबने से मौत हो गई। ट्रैक्टर भी बच्छरांव की है। समाचार लिखे जाने तक ट्रेक्टर मालिक का नाम और नम्बर पता नही चल पाया है।
इस संबंध में नारायणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बच्छरांव में खेत में ट्रैक्टर फंस गया था जिसे निकालने के लिए केज व्हील में बल्ली अड़ा कर एक्सीलेटर दिया इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर दशरथ की मौत हो गई। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम डॉक्टर के द्वारा कर दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत
मताई करते समय हुआ हादसा
