नारायणपुर। बगीचा ब्लॉक के रनपुर बाजार परिसर में लाखों रुपये से बने सार्वजनिक शौचालय पर लंबे समय से ताला लगा हुआ है। इससे दुकानदारों और राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। शिकायतों के बावजूद पंचयात ध्यान नहीं दे रहा है। रनपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत साप्ताहिक बाजार परिसर पर ग्राम पंचायत स्तर से लाखों रुपये से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। ताकि स्थानीय लोगों समेत राहगीरों को शौचालय आदि के लिए कोई दिक्कत न उठानी पड़े। लेकिन कुछ दिनों से इस शौचालय पर ताला लटका हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। साप्ताहिक बाजार में आने वाले दुकानदारों ओर ग्रामीणों का कहना है कि जनता की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचायल में
पुरुष व महिला शौचालय अलग-अलग बना हुआ है। दोनों शौचालयों में हर समय ताला लगा रहता है। ताला लगे रहने से राहगीरों व अन्य लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। शौचालय में ताला लगे रहने से आम लोग इधर-उधर का चक्कर लगाने को विवश हो जाते है। यहां बस स्टैंड व साप्ताहिक बाजार परिसर है जंहा हर दिन बहुतायात में महिलाओं व राहगीरों की आवाजाही बराबर होती रहती है।
लाखों रूपए खर्च कर बनवाए गये सार्वजनिक शौचालय पर लटका ताला
