रायगढ़। चक्रधर नगर स्थित आनंद मार्ग स्कूल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नर्सरी में पढऩे वाले महज साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे को स्कूल में ही शिक्षक द्वारा बुरी तरह पीटा गया। मासूम की पीठ पर हाथों से की गई पिटाई के गंभीर निशान देख परिजन स्तब्ध रह गए।
बच्चे के पिता बसंत देवांगन, निवासी बेलादूला ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह स्कूल गया था। लेकिन जब दोपहर को वह उसे स्कूल से लाकर घर पर नहलाने लगे तो कपड़े उतारते समय उसकी पीठ पर चोट के गहरे निशान देखकर घबरा गए। जब उन्होंने अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि उसे शिक्षक आकाश सेठ ने मारा है। पिता तत्काल स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक से सीधे बात की। पूछने पर आकाश सेठ ने पिटाई करना स्वीकार किया और सफाई देते हुए कहा कि बच्चा सीढ़ी पर चढ़ रहा था, मैंने उतरने को कहा लेकिन वह नहीं माना, इसीलिए मारा।
जब परिजन ने पूछा कि इतनी बेहरमी से मारने की क्या जरूरत थी, तो शिक्षक ने गलती मानते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। लेकिन साढ़े तीन साल के मासूम के शरीर पर इस प्रकार की पिटाई देखना किसी भी माता-पिता के लिए असहनीय था। परिजन ने तुरंत चक्रधर नगर थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। हरकत में आई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक आकाश सेठ को हिरासत में ले लिया है। यह घटना स्कूलों में छोटे बच्चों की सुरक्षा और शिक्षकों की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। खबर लिखे जाने तक मामले की जांच जारी है और परिजन सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नर्सरी के मासूम छात्र पर शिक्षक की बेरहमी
पीठ पर पिटाई के गहरे निशान, आरोपी शिक्षक आकाश सेठ गिरफ्तार
