रायगढ़। सोमवार की सुबह 6:30 बजे से ही निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने पूर्व में किए गए निरीक्षण में लिए गए निर्णय अनुसार बड़पारा एवं गंधरी पुल क्षेत्र में खड़े रहकर अवैध कब्जा हो हटवाया। इसी तरह गांधीगंज में खड़े रहकर परिसर में पहले कचरे को उठाया एवं व्यापारियों से चर्चा कर कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने निगम के वाहनों एवं स्वच्छता डॉन को कचरा देने की अपील की गई इस दौरान परिसर में ठेला टपरी अवैध कब्जा को हटाने के निर्देश अतिक्रमण निवारण दस्त को दिए गए।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा जल भराव की स्थिति से निपटने लगातार शहर में शहर के जल भराव क्षेत्र एवं बड़े पानी निकासी से संबंधित बड़े नालो के क्षेत्र क्षेत्र का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है निरीक्षण कर भारी बारिश होने पर पानी निकासी बहाल रखने संबंधित वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने कार्य किया जा रहा है। रविवार को कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने रामनिवास टॉकीज से लेकर बड़पारा गांधारी अंडर ब्रिज क्षेत्र का बड़े नालो का निरीक्षण करते हुए बड़े नालों की सफाई की व्यवस्था कजाज लिया था इस दौरान अतिक्रमण की भी बातें सामने आई थी, जिसपर आज सुबह से ही कार्रवाई की गई। इस दौरान जेसीबी लगवा कर बड़पारा शराब भट्टी के पास अतिक्रमण कर निर्मित अवैध चखना सेंटर को तुड़वाया गया। इसी तरह अवैध रूप से संचालित कई ठेला को जब्त किया गया। इस दौरान आरपीएफ बैरक बिल्डिंग परिक्षेत्र का निरीक्षण किया गया। यहां कंडम वाहन एवं कबाड़ लंबे समय से पड़े हुए हैं, जिसमें पानी भी जमा हो रहा है। डेंगू फैलाव ना हो इसके लिए कंडम वाहन एवं कबाड़ को उठवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह यहां नाली से पानी निकासी बाधित हो रही थी, जिस पर नाली की सफाई कराने के साथ उससे लगे दीवार को जेसीबी से तुड़वाया गया। इस दौरान गंधरी अंदरब्रिज के बगल के नाले को जेसीबी से खुदवाकर चौड़ा करते हुए मलवा एवं फंसे हुए कचरे को निकलवाया गया। बड़पारा शराब भट्टी के पास बड़ी मात्रा में डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच का कचरा जमा था, जिसकी पूर्ण रूप से सफाई करने और डस्टबिन रखने के साथ परिसर में सफाई व्यवस्था रखने आबकारी विभाग को पत्र लिखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके बाद आयुक्त श्री क्षत्रिय ने गांधीगंज का निरीक्षण किया, जहां भी आयुक श्री क्षत्रिय ने खड़े होकर गांधीगंज में वाहनों को व्यवस्थित करने मुनादी कराते हुए गंज के चारों तरफ फैले कचरे को जेसीबी एवं गैंग लगाकर उठवाया गया। इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों से चर्चा करते हुए, उन्हें वाहनों को व्यवस्थित रखने और कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने, घर एवं दुकानों से निकलने वाले कचरा को निगम के वाहनों को एवं स्वच्छता दीदियों को ही देने की अपील की गई। यहां लंबे समय से खड़े वाहनों को उठवाने एवं अव्यवस्थित पार्किंग वाहनों पर ट्रैफिक विभाग से बात कर जुर्माना करवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह परिसर पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण, नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश अतिक्रमण निवारण दस्ता के टीम को दी गई। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने व्यवसायियों से चर्चा करते हुए निगम के सफाई अभियान एवं परिसर को स्वच्छ रखने संबंधित कार्यों में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने गंज के अंदर परिसर में जल भराव की स्थिति ना हो इसकी भी वैकल्पिक व्यवस्था करने के साथ गड्ढों को पाटने के निर्देश इंजीनियरों को दिए। आज की कार्रवाई के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता श्री अशोक सिंह, श्री सूरज देवांगन, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री रमेश तांती, अतिक्रमण निवारण टीम के श्री प्रदीप तिवारी सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी सहित निगम के कर्मचारियों की टीम मौजूद रही।
ओवरब्रिज के नीचे कब्जा हटाते हुए किया गया सामान जब्त
गांधीगंज में कार्य करने के बाद संजय कंपलेक्स ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण को हटाते हुए सामान जब्त किया गया। संजय मार्केट जाने के रास्ते पर ओवरब्रिज के नीचे कई ठेला-टपरी एवं दुकान लगाया जाता है। इससे यहां आवागमन, ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है और जाम लगने की स्थिति बनती है। इससे पूर्व कई बार अंडरब्रिज के नीचे ठेला-टपरी एवं दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद भी उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसपर आज करवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया एवं ठेला-टपरी तख्ती सहित अन्य सामान जब्त किए गए। इस दौरान अंडरब्रिज के नीचे अतिक्रमण नहीं करने और दुकान नहीं लगाने संबंधित मुनादी कराते हुए जुर्माना और सामान जब्ती की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।
गंज में ट्रैफिक पुलिस मोबाइल वैन द्वारा भी की गई मुनादी
गांधीगंज में वाहनों को व्यवस्थित रूप से पार्किंग रखने, वाहनों के माध्यम से खाली जगहों पर अतिक्रमण करने, लंबे समय से खड़े कंडम एवं खराब वाहनों सहित अवस्थित रूप से पार्किंग वाहनों को हटाने की समझाइश देते हुए चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए मुनादी की गई।