रायगढ़। जिले के लोगों को आयुर्वेदिक कांस्य फुट थेरेपी के जरिए बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के प्रयोजन से शहर की थेरेपी एक्सपर्ट श्रद्धा वर्मा जो संप्रति आकाशवाणी में एनाउंसर भी हैं और एक्सपर्ट वर्षा सोलंकी की संयुक्त अभिनव पहल से शहर के मेट्रो हॉस्पिटल के पास पहाड़ मंदिर रोड़ में कल्याणी कांस्य फुट थेरेपी को विगत 31 मई को पहली बार भव्यता दी गई है। जहाँ शहरवासी भी इस थेरेपी के जरिए अब स्वास्थ्य लाभ लेने सेंटर पहुंचने लगे हैं।
कारगर है यह थेरेपी
कांस्य फुट मसाज एक्सपर्ट श्रद्धा वर्मा ने कहा कि मुंबई में इस थेरेपी का प्रशिक्षण लेने के पश्चात अब इसे जन – जन तक पहुँचाने व उन्हें विभिन्न तरह की शारीरिक समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से एक्सपर्ट वर्षा सोलंकी के साथ मिलकर प्रयासरत हैं। कांस्य फुट मसाज थेरेपी में कांस्य से बने आधुनिक नवीन यंत्रों के माध्यम से थेरेपी दी जाती है। मसाज करने का यह अलग विधि है व शारीरिक कई तरह की समस्याओं से राहत देता है साथ ही मन के सारे विषाद को दूर करने में भी यह कारगर है।
सभी उम्र के लोग ले सकते हैं लाभ
एक्सपर्ट श्रद्धा वर्मा ने कहा कि यह थेरेपी सूजन कम करने, पैरों के तलुवों में दर्द दूर करने,आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने,आंखों की रोशनी बढ़ाने व अनिद्रा की समस्या को नियंत्रित करने शरीर में रक्त प्रवाह को नियमित करने, रक्त शुद्धि के लिए उपयोगी,पैरों के तलुवों में दरारें और तलवों की सूजन को कम करने, चेहरे पर मुंहासों को कम करने, मधुमेह के कारण पैरों में संवेदना की हानि को रोकने में उपयोगी,मानसिक तनाव कम करने चिड़चिड़ापन कम करने, शरीर में वात की मात्रा को कम करने इसी तरह पैरों में दर्द, मानसिक तनाव, अनिद्रा, घुटनों और एड़ी के दर्द, पैरों में सूजन, तलवों में जलन, आंखों, बालों और स्किन प्रॉब्लम्म, पीरियड्स की अनियमितता, कमर दर्द, नस चढऩा, मोनोपॉज, वात की समस्या, रक्त शुद्धि, ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ी परेशानियों को एक्यूप्रेशर के जरिए दूर करने का सभी उम्र के लोगों के लिए कारगर आयुर्वेदिक उपाय है। इसी तरह खास महिलाओं के लिए बालों और स्कीन के लिये हर्बल तेल और हर्बल साबुन भी उपलब्ध है।वहीं भविष्य में और भी बेहतर सुविधा के साथ लोगों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ दिलाने के पुनीत प्रयोजन से सेंटर को अपडेट किया जाएगा। जिसके लिए हम प्रयासरत हैं।
थेरेपी को तरजीह दे रहे लोग
उनका कहना है कि यूँ तो यह आयुर्वेदिक उपाय है और महानगरों में इसका प्रचलन भी बढऩे लगा है। वहीं मरीजों को राहत भी मिल रही है। महज पंद्रह दिनों के मध्य में ही शारीरिक समस्याओं से ग्रसित लोगों को इस पद्धति का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है और तकरीबन 50 लोग स्वास्थ्य लाभ पाने सेंटर आ रहे हैं। वैसे लोगों की समस्या अनुरुप थेरेपी दी जाती है ताकि उनको पूरी तरह से लाभ मिल सके। बहरहाल कल्याणी फुट थेरेपी सेंटर का समय सुबह 11 से 1.30 बजे तक व शाम को 5 से 9 बजे रात तक निर्धारित किया गया है। इसी तरह बुधवार को केवल 11 से 1.30 तक थेरेपी दी जाती है।
लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने शुभारंभ हुआ कांस्य फुट थेरेपी
कल्याणी कांस्य फुट थेरेपी की अभिनव पहल
