रायगढ़। जिले के घरघोड़ा क्षेत्र के तलईपल्ली में स्थित एनटीपीसी की कोल माईंस में कोयला उत्पादन जोरों पर चल रहा है। प्रतिदिनि लगभग 30 हजार मैट्रिक टन कोयला के उत्पादन से देश भर में एनटीपीसी के पावर प्लांटों में यह कोयला भेजा रहा है। रायगढ़ के पुसौर क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी लारा में तलईपल्ली से मालगाड़ी के माध्यम से सात से आठ रैक प्रतिदिन कोयला भेजा जा रहा है, जिससे एनटीपीसी लारा सहित देशभर के एनटीपीसी पावर प्लांटों में बिजली का उत्पादन हो रहा है और देश-प्रदेश में पावर सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा देश के अन्य और एनटीपीसी के पावर प्लंाटों के लिए कारीछापर रेलवे साइडिंग से कोयले का परिवहन मालगाड़ी के माध्यम से किया जा रहा है। एनटीपीसी के अधिकारी व कर्मचारियों के मौजूदगी में कोयले की क्वालिटी व गुणवत्ता की उचित व सही परख की जाती है। उसके बाद उसे गंतब्य स्थान के लिए रवाना किया जाता है। नाम न बताने की शर्त पर मौके पर मौजूद एनटीपीसी के कर्मचारी ने बताया कि कोयले की क्वालिटी व गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाता। माईंस से जिस क्वालिटी का कोयला उत्पादन किया जाता है, उसी क्वालिटी के कोयला को विभिन्न एनटीपीसी के प्लांटों में भेजा जा रहा है। यह कार्य एनटीपीसी की देख-रेख में हो रहा है। साथ ही पूरे देश के एनटीपीसी पावर प्लांटों में बनने वाली बिजली में तलईपल्ली कोल माईंस का महत्वपूर्ण योगदान है।