रायगढ़। मंगलवार की सुबह एक रफ्तार ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महिला को कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शव को सडक़ में रखकर चक्काजाम कर दिया। उक्त घटना चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के हमीरपुर निवासी पुष्पा मेहर (35 वर्ष) की मायका पुसौर ब्लाक के ग्राम कठली है, इससे उसके दोनों बच्चों की स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने नानी के घर गए थे। ऐसे में मंगलवार को सुबह पुष्पा मेहर अपने पति चमरा मेहर के साथ बाइक से अपनी मायके कठली जा रही थी बच्चों को लेने के लिए इस दौरान जब पति-पत्नि चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के संबलपुरी गांव के जायसवाल ढाबा के पास पहुंचे तो इस मार्ग पर भारी वाहनों की कतार लगी थी, जिससे चमरा मेहर ने अपनी पत्नी को बाइक से उतार कर अकेले ही बाइक लेकर धीरे-धीरे ट्रकों के बीच से निकल रहा था और उसकी पत्नी पैदल चल रही थी। इस बीच रायगढ़ की तरफ से ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 एलए 6055 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए वाहनों के बीच से निकल रहा था, जो पुष्पा मेहर को अपनी चपेट ले लिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही हादसा होने के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोडकऱ फरार हो गया, ऐसे में मृतिका के पति ने इस हादसे को देख तत्काल गांव के लोगों को सूचना दिया, इससे संबलपुरी सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और मृतिका के शव को बीच सडक़ में रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाम समाप्त करने के लिए ग्रामीणों को समझाईश देने लगी, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे, इससे इस मार्ग पर घंटो जाम की स्थिति बनी रही।
वाहनों की लगी रही कतार
उल्लेखनीय है कि संबंलपुरी के पास चक्काजाम होने से सडक़ के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिससे अवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया, ऐसे में पुलिस द्वारा काफी समझाईश के बाद दोपहर करीब 4 बजे उनकी मांगे पूरी होने पर चक्काजाम समाप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस ने व्यवस्थित तरीके से कतार में खड़ी वाहनों को आगे के लिए रवाना किया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
आए दिन होता है हादसा
इस संंबंध में ग्रामीणों की मानें तो इस मार्ग से तमनार सहित अन्य प्लंाटों में भारी वाहन पहुंचते हैं, इसके चलते इस मार्ग में दिन-रात भारी वाहनों की रेलमपेल लगे रहता है, जिसके चलते हर-हमेशा हादसे होते रहता है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि भारी वाहनों के चालक अधिक फेरा लगाने के चक्कर में वाहनों को तेज गति से चलाते हुए ओवरटेक करते हैं, ऐसे में ग्रामीणों ने मांग किया है कि इस मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाया जाए, ताकि इस तरह के हादसे न हो।
बच्चों को लेने जा रही महिला को ट्रेलर ने कुचला, हुई मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग कर किया चक्काजाम, 6 घंटा बार खुला जाम
