रायगढ़। जिले के लैलूंगा तहसील की ग्राम पंचायत आमापाली की ग्रामीण महिलाएं सरकारी योजनाओं की राशि में गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में शामिल राजकुमारी कोरवा ने बताया कि ग्राम सचिव घासीराम चौहान महतारी वंदन योजना, वृद्धा पेंशन, पीएम किसान योजना और रोजगार आवास योजना जैसी योजनाओं की राशि में गड़बड़ी कर रहा है। सचिव महिलाओं की जानकारी के बिना बैंक से राशि निकालता है और बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज अपने पास रखे हुए हैं।
राजकुमारी कोरवा ने बताया कि सचिव इन खातों से मिलने वाली राशि को अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर लेता है, जिससे लाभार्थियों को उनकी योजनाओं का पैसा नहीं मिल पा रहा है।
दूसरी बार शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं पीडि़त महिला
पीडि़त महिला ने बताया कि वह पहले भी कलेक्टर जनदर्शन में इस मामले की शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण से ग्रामीण महिलाएं एक बार फिर एकजुट होकर शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और ग्राम सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सरकारी योजनाओं की राशि में गड़बड़ी, सचिव पर महिलाओं ने लगाए आरोप
कलेक्टर से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
