रायगढ़। बंदरों के रोचकतापूर्ण उत्पात, नाना प्रकार के चिडिय़ों की चहचहाट,शहर के भितर किन्तु सम्पूर्ण सुरम्य वन,सुमित्रानंदन पंत का लिखा पर्वत प्रदेश में पावस ऋ तू पल पल में परिवर्तित पकृति वेश की अनुभूति दोपहरी में हो रही थी,बैशाखमास की चील चिलाती धुप परन्तु बृक्षों से आच्छादित छाया व सुरमयी पवन के साथ हजारों की संख्या मे उपस्थित चाय भजिया का आनंद लेते उत्कल ब्राह्मण समाज के स्त्री,पुरुष,युवा व बच्चों से भरा इंदिरा विहार का वातावरण बेहद आकर्षक एवं उल्लासपूर्ण हो गया था 11 मई को उत्कल ब्राह्मण समाज के आमसभा के समय
तुलसी दास ने मानस में लिखा है विप्र धेनु सुरु संत हित लिन्ह मनुज अवतार जिस समाज की रक्षा का बिड़ा स्वयं भगवान उठाने के लिये अवतरित हुये उस समाज का अंग होना कितना गौरव है यह अनुभूति 11मई को इंदिरा विहार रायगढ़ में उस समय हुआ ज़ब जिला भर के उत्कल ब्राह्मण महिला पुरुष युवा बच्चे माला में गुथे हुये मोतियों की भांति एक सूत्र में बंधकर एकाग्र हो एक स्वर से समाज का मुखिया बनाने के लिये निवृतमान अध्यक्ष, जिलाभर में बेहद लोकप्रिय, सहजता की प्रतिमूर्ति चिरयुवा अरुण कुमार पंडा का नाम लेकर करतल ध्वनि से प्रस्ताव व अनुमोदन किया जा रहा था
जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ़ का 11 मई 2025 को इंदिरा विहार में सांगठनिक चुनाव के लिये आमसभा रखा गया था,आमसभा में आशा से अधिक संख्या में उपस्थिति संगठन के मजबूत होते जनाधार का प्रतीक था, वहीं पर युवा व महिलाओं के उत्साह भी समाज के भविष्य की गाथा स्वयं बयां कर रहा था.समाज के सुचारु संचालन हेतु आगत तीन वर्ष के लिये जिन कंधो पर समाज ने भरोसा जताया उसमे समाज के लिये सदैव उपलब्ध, तन मन धन से समर्पित रहने वाले अरुण पंडा को अध्यक्ष का पुन: दायित्व दिया गया.उपाध्यक्ष पद पर युवा व मिलनसार स्वभाव के भवानी पंडा, प्रत्येक बैठकों में उपस्थित रहकर सभी निर्णय पर सहमत रहने वाले नेहरू शर्मा, आजीवन समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में योगदान देनेवाले सुशील होता, समाज के हर कार्यक्रम में बढ़चड़ कर हिस्सा लेनेवाले दिनेश शर्मा व समाज को मार्गदर्शन देने वाले जन्मजय नन्दे को बनाया गया.सचिव पद पर समाज को परिवार से भी श्रेष्ठ मानने वाले सरल सहज युवाओं के प्रिय अशोक पंडा, कोषाध्यक्ष के पदपर जीवनभर समाज की सेवा में तत्तपर हँसमुख किन्तु सदैव अनुशाषित रहने वाले निलांचल पंडा,समन्वयक के पदपर सदैव धिरगंभीर रहने वाले समाज के वरिष्ठ शांतनु पंडा प्रवक्ता पदपर समाज की संरचना से लेकर अबतक निर्वाचन कराने वाले, सुबवस्थित मंच संचालन करने में महारत अक्षय होता मिडिया प्रभारी के पद पर समाज के लिये दिनरात उपलब्ध रहने वाले खुशमिजाज दीपक आचार्य व सहसचिव के पदपर युवा मृदुभाषि कविहृदय प्रशांत शर्मा को बनाया गया
भगवान स्वयं कहते हैं की ब्राह्मणों के कारण ही मैंने पृथ्वी को धारण किया है, ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मै कमलापति नारायण हूं,इन्ही के आशीर्वाद से ही प्रत्येक युद्ध को जीतता हूं और इन्ही के कारण ही मेरा नाम राम है. ऐसे समाज में जन्म लेकर समाज सेवा करना भी नारायण सेवा के बराबर है, इन्ही भावनाओं को जीवन जीने वाले सशकीय सेवा से निवृत दयानन्द पंडा, बद्री प्रसाद मिश्रा,टिकेश्वर मिश्रा, पैतराम सतपथी व मनोहर नन्दे को संगठन का संरक्षक बनाकर समाज को गौरन्वित किया गया
समाज के इस महती आमसभा को सफलता व सुनीयोजित पूर्वक सम्पन्न कराया कार्यक्रम के सभापति श्री दयानन्द पंडा, श्री टिकेश्वर मिश्रा व श्री चित्रसेन शर्मा ने. जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ़ हाल के वर्षो में अरुण पंडा के नेतृत्व में जिस तरह आगे बढ़ा है वह उल्लेखनीय है, फिर भी समाज उनसे व उनकी टीम से अपेक्षा रखता है की आगामी समय में समाज को सुदृढ़ करते हुये समाज के लिये आवश्यक विषयों का समयबद्ध व योजनाबद्ध तरिके से पूर्ण करें
उत्कल ब्राह्मण समाज शून्य से शिखर की ओर निरंतर अग्रसर
समावेति सरोकार का स्तम्भ है जिला उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़



