रायगढ़। शासकीय सेवा में रहते हुए 41 वर्ष से अधिक की शिक्षकीय सेवा देने के बाद अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवा निवृत वाले प्रधान पाठक कुमार साहू को तारापुर संकुल केंद्र एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परिवार द्वारा संयुक्त रूप से ससम्मान विदाई दी गई। शिक्षा सत्र 2024-25 के अंतिम सप्ताह में सादगी पूर्ण किंतु गरिमामयी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकुल केंद्र तारापुर के विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के समस्त स्टॉफ के साथ-साथ आसपास के विद्यालयों से शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बरपाली, सरवानी, कछार, कुनकुनी, बकेली, कुसमरा, उसरौट से सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक कुमार साहू के परिचित जनों की भी विशेष उपस्थिति रही ।
दिनांक 25 अप्रेल को शा.उ.मा.वि. तारापुर में अपने सेवानिवृत प्रधान पाठक कुमार साहू के नाम समर्पित रहा। विद्यालय परिसर में एनसीसी के केडेट्स द्वारा गॉड ऑफ ऑनर देते हुए सेवानिवृत्ति शिक्षक को आयोजन स्थल तक पहुंचाया गया जहां मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात पुष्पमाला व गुलदस्ता से समस्त आगंतुकों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति शिक्षक कुमार साहू का अभिनंदन किया गया तत्पश्चात समस्त वक्ताओं ने सेवानिवृत शिक्षक के व्यक्तित्व और सेवाकाल पर केन्द्रीत अपना उद्बोधन दिया गया वहीं अपने सुदीर्घ शासकीय सेवा के अनुभवों को बताते हुए सेवानिवृत्ति शिक्षक कुमार साहू ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ व्याख्याता मंजू पटेल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया एवं अभिनंदन पत्र का वाचन व्याख्याता किरण कुमार पटेल द्वारा किया गया जिसे समस्त संकुल शिक्षकों की ओर से सेवानिवृत शिक्षक कुमार साहू को सर्मीपत किया गया। आभार प्रदर्शन व्याख्याता श्रीमती चंद्रकांता सिदार द्वारा किया गया। संस्था के प्राचार्य भोजराम पटेल की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक राजकमल पटेल और समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति शिक्षक श्री कुमार साहू को विद्यालय परिवार एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा समस्त उपस्थित जनों द्वारा विशेष उपहार भेंट भी दिया गया।कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो, शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल, वर्तमान सरपंच सेतराम सिदार पूर्व सरपंच मेदनी पटेल, राजू डनसेना कैलाश निषाद लेखापाल केतन प्रसाद पटेल एवं कुमार साहू के पारिवारिक रिश्तेदार तथा ग्राम के विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही। सेवा निवृत प्रधान पाठक कुमार साह द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं समस्त आगंतुक अतिथियों को प्रीतिभोज कराते हुए विशेष सम्मान किया गया ।
सेवानिवृत प्रधान पाठक कुमार साहू को तारापुर में दी गई ससम्मान विदाई
