रायगढ़. जिला अस्पताल परिसर में एक पुराना पेड़ हादसों का खतरा बना हुआ है, साथ ही आंधी-बारिश आते ही इसके गिरने का भय सताते रहता है, ऐसे में अगर यह पेड़ गिरता है तो शहर का बिजली व्यवस्था तो प्रभावित होगा ही साथ ही ब्लड बैंक का भवन भी क्षतिग्रस्त हो जाएगा।
जिला अस्पताल परिसर में स्थिति ब्लड बैंक के सामने सालों से एक विशाल पेड़ लगा हुआ है, जो पुराना होने के कारण जर्जर हालत में पहुंच गया, लेकिन हर-भरा होने के कारण इसे हटाया नहीं जा रहा है, लेकिन तेज हवा व बारिश आने पर इस पेड़ के गिरने का भय सताते रहता है, जिससे ब्लड बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों में भय रहता ही है साथ ही यहां आने वाले मरीज व उनके परिजन भी परेशान रहते हैं। ऐसे में इस पेड़ को हटाने के लिए अस्पताल के कई तीन सीएस भी बदल गए, लेकिन अभी तक यह पेड़ जस की तस पड़ा हुआ है, ऐसे में अगर यह पेड़ गिरता है तो भवन को तो नुकसान होगा ही साथ ही भवन में लगाए गए ब्लड जांच के लिए मशीने भी प्रभावित होगी, जिससे शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि इस पेड़ की जड़े काफी कमजोर हो गई, साथ ही बीच से कीड़े भी खा गए, लेकिन इसके बाद भी यह पेड़ हरा-भरा है, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि जिस जगह में यह पेड़ है वहां से शहर में बिजली तार भी गई है, साथ ही उसी जगह पर ट्रांसफार्मर भी लगा है, जिससे अस्पताल व अन्य जगह की बिजली सप्लाई होती है। ऐसे में अगर यह अंधड़ से पेड़ गिरता है तो बिजली व्यवस्था प्रभावित होगा ही साथ ही बड़ा हादसा भी हो सकता है, जिसके चलते अंधड आते ही ब्लड बैंक के कर्मचारी भी भवन से बाहर निकल जाते हैं।
कई बार हुआ पत्राचार
उक्त पेड़ को कटवाने के लिए अस्पताल की तरफ से कई बार पत्राचार भी किया गया है, लेकिन यहां बिजली तारों का मकड़ जाल होने के कारण बिजली विभाग द्वारा भी सिर्फ डंगालों को ही काटकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब बड़ा हादसा होने का इंतजार किया जा रहा है।
जिला अस्पताल परिसर में विशाल पेड़ बना हादसों का खतरा
आंधी-बारिश में गिरने से भवन हो सकता है क्षतिग्रस्त, इसे हटाने संबंधित विभाग को किया गया है पत्राचार
