रायगढ़। जिले में बड़े भाई ने छोटे भाई की आंख और पीठ पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। इससे छोटे भाई की आंख बाहर निकल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तेजपुर का रहने वाला जयबाबू शिकारी (32) गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपने घर में पत्नी कौशल्या शिकारी के साथ खाना खा रहा था। तभी उसका बड़ा भाई गंगू शिकारी (40) शराब के नशे में घर आया और अपनी मां से गाली-गलौज करने लगा। जिसे सुनकर जयबाबू शिकारी उसके पास गया और मां को गाली-गलौज करने से मना किया। इससे गंगू शिकारी गुस्से में आ गया और अपने छोटे भाई जयबाबू को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से बांए आंख और पीठ पर वार कर दिया। इससे जयबाबू की आंख बाहर आ गई और पीठ पर गंभीर चोट पहुंची। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम ने बताया कि आरोपी गंगू शिकारी के खिलाफ धारा 18(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 351(2)-बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया। इसके बाद तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाई की आंख पर मारा चाकू
पुतली निकलकर बाहर आई, पीठ पर भी वार
