रायगढ़। रेत लोडकऱ जा रहे चालक अनियंत्रित होकर चलती ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे ट्रैक्टर का चक्का उसके ऊपर चढऩे से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले के विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी निवासी आलोक मांझी पिता राजेंद्र मांझी (20 वर्ष) विगत दो-तीन साल से ट्रैक्टर चलाने काम करता था। ऐसे में रोज की तरह बुधवार को भी मांड नदी से रेत लेने के लिए गया था, जहां शाम करीब सात बजे ट्रैक्टर में रेत लोड कर रायगढ़ की तरह आ रहा था, इस दौरान रात करीब 8.30 बजे ग्राम उसरौट के पास पहुंचा था, इस दौरान ट्रैक्टर की गति अधिक होने के कारण ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिर गया, जिससे टै्रक्टर का पिछला चक्का उसके ऊपर ही चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
साथ ही टै्रक्टर अनियंत्रित होकर सडक़ से उतर गई। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना कोतरारोड पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को जिला अस्पताल भेजा और उसके परिजनों की तलाश शुरू किया, जिससे गुरुवार को सुबह परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रैक्टर के चक्का से दबकर चालक की मौत
रेत लोडकर जाने के दौरान हुआ हादसा
