सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लिए यह एक महत्वपूर्ण बात कही जा सकती है कि प्रदेश में ऐसा कोई अधिकारी भी है जो स्वयं प्रेस वार्ता के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया हो वैसे भी पत्रकारों से मंत्री और अधिकारी सभी कन्नी काटने की कोशिश करते हैं।छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी ने सारंगढ़ विश्राम गृह में प्रेस वार्ता ली जिसमें लगभग 25 पत्रकार प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के उपस्थित रहे।लोक निर्माण विभाग पीडब्लूडी के प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी ने सारंगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों जैसे – सडक़, भवन अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किये और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके आगमन पर सर्किट हाउस में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात विजय कुमार भतपहरी ने विभागीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा कियें।
पत्रकारों ने कहा कि रायगढ़ सारंगढ़ मार्ग में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। विजय साहब ने कहा कि आप सब मेरे साथ मौका स्थल पर चले। गाईड लाईन से अलग काम होने पर ठेकेदार व अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। बरमकेला सोहेला मार्ग को लेकर नाराजगी जाहिर की गई और जल्द ठेकेदार पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं निर्धारित समयक्षसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बिलासपुर से आए अधीक्षण अभियंता (एसई) और कार्यपालन अभियंता (ईई) बीएल पैंकरा भी उपस्थित रहे। बैठक में सडक़ सुरक्षा, निर्माण सामग्रियों की गुण वत्ता, एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों के सुदृढ़ीकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया। प्रमुख अभियंता विजय कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत आधारभूत संरचना विकसित हो, जिससे आम जनता को लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने की सलाह दी। यह दौरा न केवल विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए अहम रहा, बल्कि भविष्य की योजनाओं के लिए भी दिशा तय करता नजर आया।
छग शासन के प्रमुख अभियंता भतपहरी ने ली प्रेस वार्ता
