रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को सराहा।
अपने संबोधन में एसपी पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और हर चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम हैं। उन्होंने बीते चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई महिला पुलिसकर्मी और शिक्षिकाएं गर्भवती अवस्था में भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहीं। जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने ड्यूटी को प्राथमिकता देने की बात कही, जो उनकी निष्ठा और साहस को दर्शाता है, ऐसे कई उदाहरण पुलिस पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों के हैं।
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें महिला पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। महिला पुलिसकर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ और पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने केक काटकर महिला दिवस का जश्न मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, श्रीमती उन्नति ठाकुर, उत्तम प्रताप सिंह, श्रीमती साधना सिंह, सुशांतो बनर्जी, महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर एवं जिला पुलिस के महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित
स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर में आज जन्म ली बच्ची का हर्षोल्लास मनाया गया जन्म दिन
रायगढ़। ंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत के नेतृत्व में आज स्वास्थ्य कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल, नोडल अधिकारी डॉ.केनन डेनियल, डॉ.सुमित कुमार शैलेन्द्र मंडल, नोडल अधिकारी डॉ.मीना पटेल, डॉ जय कुमारी चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा एवं कार्यालय में कार्यरत सभी स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर, जूटमिल रायगढ़ में आज एक बालिका का जन्म हुआ। जिसका उत्सव पूरे हर्र्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खुशी के इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बालिका का नामकरण शगुन किया गया एवं परिवार को विशेष उपहार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.जी.एस.पैंकरा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्री पी.डी.बस्तिया, जिला प्रबंधक रायगढ़ शहरी एवं अस्पताल परिवार क्षेत्र की मितानिन दीदी उपस्थित रही।