रायगढ़। बालौद के अपर कलेक्टर का बेटा विगत सप्ताहभर पहले शीतकालीन छुट्टी मनाने के लिए दिल्ली से अपने घर रायगढ़ आया था। जहां मंगलवार की शाम को कालोनी दो अन्य दोस्तों के साथ टीपाखोल डेम गया था, इस दौरान उसका एयर बर्ट अचानक पानी में गिरने से उसे निकलाने के लिए पानी में उतरा तो गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर गोताखोर टीम ने शव को बाहर निकला है, जिससे पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के पतरापाली हाउसिंग बोर्ड कालोन निवासी जसफ्रे ज्वाय लकड़ा पिता अजय किशोर लकड़ा (23 वर्ष) दिल्ली में बीकाम की पढ़ाई करता था, साथ ही टेट की भी तैयारी कर रहा था। इस दौरान कुछ दिन पहले वहां शीतकालीन छुट्टी लगने के बाद वह कुछ दिन पहले अपने घर पतरापाली आया हुआ था। जिससे मंगलवार शाम को उसने कालोनी के दो अन्य दोस्तों के साथ घुमने के लिए निकला था। जिससे शहर में घुमने के बाद शाम को तीनों ने प्लान बनाया कि टीपाखोल डेम घुमने चलते है। ऐसे में तीनों शाम करीब 8 बजे के आसपास डेम के गेट पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी जसफ्रे ज्वाय लकड़ा का एयर बर्ट कान से निकलकर पानी में गिर गया, जिससे उसे निकालने के लिए ज्वाय लकड़ा ने बगैर कुछ सोचे-समझे पानी में छलांग लगा दिया। जिससे कुछ देर तक जब वह पानी से बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों को लगा कि शायद वह पानी में डूब रहा है, जिससे उसने शोर मचाते हुए आसपास के लोागें को बुलाया और घटना की सूचना उसके परिजनों को देते हुए कोतरारोड पुलिस को दिया, जिससे पुलिस भी होमगार्ड के रेस्क्यू टीम को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंची और रात करीब 10 बजे तक पानी में उसकी तलाश की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं चला, ऐसे में बुधवार को सुबह से फिर से गोताखोर की टीम व पुलिस जवान मौके पर पहुंच कर उसकी तलाश शुरू किया, जिससे सुबह करीब 9 बजे के आसपास जिस जगह से वह छलांग लगाया था, उससे कुछ दूर आगे करीब 12 फीट गहरे पानी में उसका शव नीचे बैठा था, जिसे गोराखोरों ने बाहर निकला, जिससे पुलिस शव को जिला अस्पताल भेजते हुए मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
पिता अपर कलेक्टर व मां शिक्षिका है
उल्लेखनीय है कि मृतक जसफ्रे ज्वाय लकड़ा का पिता बालौद में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ है, साथ ही उसकी मां जिंदल स्कूल में शिक्षिक है। जिससे पतरापाली में हाउसिंग बोर्ड कालोनी में उसका निवास है। वहीं बताया जाता है कि मृतक का मूल निवास अंबिकापुर है, लेकिन ये लोग पतरापाली में ही रहते हैं। ऐसे में मंगलवार रात को जब ज्वाय लकड़ा के डेम में डूबने की जानकारी मिली तो जिंदल स्कूल के अन्य टीचर के अलावा जिंदल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच कर उसे काफी खोजबीन किया।
टीपाखोल डेम में डूबने से अपर कलेक्टर के बेटे की हुई मौत
दो दोस्तों के साथ गया था डेम घुमने, बुधवार की सुबह गोताखोरों की टीम ने निकाला शव को
