भिलाईनगर। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग,राम गोपाल गर्ग, द्वारा दुर्ग रेंज के समस्त जिलों में वाहन चोरी के बढते अपराधों के मददेनजर चोरी हुई वाहनों की जानकारी एवं बरमादगी के लिए सशक्त एप्प बनाया गया है। जिस पर जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश एवं अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर, भिलाई) सुखनंदन राठौर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी, के नेतृत्व में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी, सुपेला, द्वारा संदिग्ध एवं चोरी के वाहनों पर नजर रखी जा सकें। आज दिनांक कोउप निरीक्षक गुरूविंदर सिंह संधु चौकी प्रभारी स्मृति नगर प्रआर 891, आरक्षक 1003,1464 अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय सूर्यामाल चौक के पास के बिना नम्बर के वाहन को चलाते समय रोक कर मोटर सायकिल के इंजन एवं चेचिस नम्बर को सशक्त एप्पस में चेक करने पर वाहन चोरी का होना पाया गया। जिसके संबंध में वाहन चालक सुमीत यादव पिता मदन यादव उम्र 18 वर्ष 02 माह ग्राम खपरी चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग से पुछताछ किये जाने पर अपने साथी शिवा यादव के साथ मिलकर संजय टेडर्स के सामने से मोटर सायकिल एचएफ डीलक्स सीजी 07 सीएफ 8025 को चोरी करना बताये है। तत्संबंध में थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में धारा 303(2) भारतीय न्याया सहितां कायम होना पाया गया है। आरोपी सुनीत यादव के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकिल सीजी 07 सीएफ 8025 कीमती 10,000रू को जप्त किया गया है। आरोपी सुनीत यादव एवं विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड परन्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।