रायगढ़. लैलूंगा क्षेत्र में सचांलित एक ईट भ_ा में काम करने वाली महिला की लाश मिली है, जिसके शरीर पर गहरे चोट के निशान पाया गए जाने से हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र ग्राम सलखिया में र्इंट भ_ा संचालित है, इससे आसपास के महिला-पुरुष वहां ईट बनाने का काम करते हैं। ऐसे में थाना क्षेत्र के घ्यारमुड़ा निवासी शारदा मांझी पति बिसाहु माझी (42 वर्ष) भी वहां ईट बनाती थी। ऐसे में मंगलवार को देर रात ग्रामीणों ने लैलूंगा पुलिस को फोन से सूचना दिया कि सलखिया ईट भ_ा के पास अज्ञात महिला की लाश पड़ी है, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को लैलूंगा अस्पताल भेजा और बुधवार को सुबह से ही उसकी शिनाख्त में जुट गई थी। इस दौरान जांच में पता चला कि मृतक महिला घ्यारमुड़ा गांव की रहने वाली है और वहीं पर ईट बनाने का काम करती थी। जिससे घटना की सूचना उसके परिजनों को देते हुए मर्ग कायम कर बुधवार को पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं लैलूंगा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला के शरीर के पर चोट के निशान है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बात को लेकर श्रमिकों में विवाद हुआ होगा, जिससे उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। ऐसे में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
ईट भट्ठा में महिला श्रमिक की मिली लाश
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
