सारंगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभियान ‘हम होंगे कामयाब’ के अंतर्गत दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में वर्णित समान अवसर समान भागीदारी की भावना के अनुरुप दिव्यांगजनों के बाधारहित आवागमन के साथ साथ दैनिक जीवन में सुगम्यता लाने हेतु जिले के 2 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल तथा 1 दिव्यांग को मैनुअल ट्राइसाइकिल सहित 3 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण का वितरण किया। कलेक्ट्रेट में आयोजित संक्षिप्त वितरण कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने तीनों दिव्यांगजनों को बाधारहित आवागमन हेतु ट्राइसाइकिल वितरित करते हुए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका संबंधी जानकारी प्राप्त की। दिव्यांग क्रिश नारंग निवासी हलधरपाली, 80 प्रतिशत दिव्यांग है, उनके द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में अपनी शिक्षा के लिए स्कूल आने जाने हेतु सुविधा देने आवेदन किया गया, जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण मंत्री द्वारा आज बैटरी चलित ट्राईसाइकिल प्रदाय की। दिव्यांग, ट्राई साइकिल पा कर बहुत खुश हुआ। दिव्यांग के पिता ने इस सहायता के लिए कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया। एक अन्य दिव्यांग श्रवण अनंत निवासी खुड़भाटा को भी आजीविका संचालन हेतु बैटरी चलित ट्राईसाइकिल प्रदाय की गई। दिव्यांग श्रवण अनंत अब खुद का स्वरोजगार संचालित कर निर्भर हो सकेगा। दिव्यांग श्रवण अनंत ने इस सहायता के लिए कलेक्टर और समाज कल्याण विभाग का आभार जताया है। इस अवसर पर जिले के नव पदस्थ अपर कलेक्टर राजेंद्र सर्वे एवं उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।