रायगढ़। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दिन ब दिन हर वार्ड से लोग जनसेवा के उद्देश्य से आगामी होने वाले पार्षद चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने व अपनी दावेदारी के लिए सभी पार्टी के व निर्दलीय लडऩे के इच्छुक लोग भी सामने आने लगे हैं। जिससे शहर का माहौल राजनीति के रंग में रंगने लगा है। पार्षद चुनाव के होने वाले आगामी चुनावी समर में वार्ड नंबर 19 से कांग्रेस के युवा दावेदार आशीष शर्मा वार्ड व शहर में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं अपितु वार्डवासियों के बीच अपने मधुर व्यवहार व कार्यशैली से विगत चुनाव हारने के बाद भी जनता के बीच सतत जुड़ाव और संघर्ष के कारण उनका व्यक्तित्व भी लोगों की पसंद है। कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य आशीष शर्मा विगत 1998 से पार्टी के प्रति सक्रिय सदस्य की अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। वहीं बहरहाल वे कांग्रेस पार्टी के शहर महामंत्री भी हैं। साथ ही नंदेली हाउस से उनको आत्मीय स्नेह व आशीष भी दीर्घकाल से मिल रहा है। साथ ही पार्टी के कई प्रमुख पदों पर भी उत्तरदायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। वहीं वे अब तक लगभग 400 से 500 लोगों के राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने में अपने वार्ड के सैकड़ों लोगों का सहयोग कर चुके हैं। वहीं पानी, बिजली व तमाम तरह की बुनियादी जरुरतों के अतिरिक्त गांधी गंज में पार्किंग हटाने पार्किंग शुल्क के साथ वार्ड की सेवा में अपना योगदान दे चुके हैं और हमेशा हर किसी के लिए समर्पित भी रहते हैं। इसी तरह विगत अनेक वर्षों से वे जनता के प्रति नि:स्वार्थ भाव से समर्पित भी रहते हैं। जो इनकी विशेष खासियत है। वार्ड 19 से पार्षद के लिए दावेदारी कर रहे कांग्रेस पार्टी के शहर महामंत्री आशीष शर्मा का कहना है कि यदि मुझे वार्ड वासियों का इसी तरह भरपूर सकारात्मक सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहेगा तो भविष्य में खासकर वार्ड के सभी सम्मानीय जनता के हितों को पहली प्राथमिकता देते हुए वार्ड की सफाई, नल पानी, बिजली की व्यवस्था, राशन, आधार व आयुष्मान के लिए भी निरंतर सहयोग करना मेरा मूल सेवा कर्तव्य होगा। जिसके लिए कटिबद्ध हूँ साथ ही मेरे वार्ड की जन सेवा में नि:स्वार्थ भाव से समर्पित भी हूँ।