रायगढ़। शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं वाणिज्य महाविद्यालय में विगत 28 नवंबर को महाविद्यालय की प्राचार्य के निर्देशन में यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान महादान के इस पवित्र मानव सेवा के कार्य में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र – छात्राओं ने रक्तदान कर इस महान सेवा कार्य में अपना अमूल्य योगदान दिया। प्रसन्नता की बात है कि इस वर्ष 22 छात्रा छात्राओं ने रक्तदान किया। महाविद्यालय के लिए ये गर्व की बात है कि यह प्रथम वर्ष है जब जिला रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमेन मुकेश शर्मा, तथा संतोष अग्रवाल राज्य प्रबंध समिति सदस्य रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करने और इस महान सेवा कार्य से जुडऩे हेतु प्रेरित करने हेतु महाविद्यालय में पधारे तथा सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र का वितरण किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी से चिकित्सीय टीम में श्री चंद्रमणि गुप्ता जूनियर, यूथ रेडक्रॉस प्रभारी चिकित्स्कीय दल से ए एस अफजल, गौरी शंकर पटेल, जय पटेल, रुस्तम खांडेकर, अनुराधा रात्रे, दीपा श्रीवास, नरेश साव थे। विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक संतोष नायक, कमल प्रसाद चंद्रा, सूरज मेरी, ओम सागर नायक, गीतांजलि यादव, रोशनी नायक, साहिल डेहरिया, रोहन यादव, दिलीप कुमार, चूड़ामणि प्रधान, प्रवीण यादव, देवेश दास साहू, मोहम्मद इमरान, प्रीतम सिंह भगत, दीपक महंत, मुकेश सिंह, श्रेयांश तिवारी, अतुल ठाकुर, रचना शर्मा, जितेंद्र पटेल, आयशा खान, अजीत चौहान, ने रक्तदान दिया।कार्यक्रम की सफलता में शेख उबैद, आलोक रंजन दुबे,शिवम् मिश्रा, मोंटी भारत, दानिश अली,श्रेयांश तिवारी, आदेश कश्यप,विकास महापात्र, आकाश, प्रीतम का पूर्ण योगदान रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य ने आज के कार्यक्रम की सफलता की एवं विशेष तौर पर छात्राओं का जिन्होंने स्व प्रेरणा से आगे आकर रक्तदान किया उनकीबभूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम की संयोजक एवं महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी की नोडल अधिकारी डॉ प्रीति तन्ना टांक ने सभी रक्तदाताओं का एवं सहयोगी विद्यार्थियों का कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।
पी डी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
