सारंगढ़। ग्राम साल्हे कार्तिक मास में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की भक्तिमय बयार बह रही है और क्षेत्रवासी कथा रसपान कर पूण्य के भागी बन रहे है, इस कड़ी में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े भी साल्हे पहुँची और श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर उन्होंने व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया।भगवान राधाकृष्ण की पूजा अर्चना कर समस्त ग्राम, क्षेत्र वासियों के मंगल कामना की और कहा कि- श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मन को शांति मिलती है साथ ही कथा के आयोजन से सभी एकजुट होते हैं और कथा रसपान कर पूण्य के भागी बनते हैं। भगवान राधाकृष्ण से प्रार्थना करती हूं कि – सभी की मनो कामना पूर्ण हो इस अवसर में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, भाजपा नेता भरत जाटवर, बरत साहू,कलश साहू, लोकनाथ साहू, गंगा राम साहू स्थानीय जन प्रतिनिधी व भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भागवत कथा में शामिल हुई विधायक उत्तरी

By
lochan Gupta
