सारंगढ। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चन्देल, उपपुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा हर रोज सैकड़ों लोगों को आज कल के बढ़ते विभिन्न साइबर अपराध, फ्रॉड जैसे- बैंक तथा कार्ड का ब्यौरा मांग कर, ओटीपी मांगकर फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, ह्ररुङ्ग फ्रॉड, लोन फ्रॉड, फर्जी लॉटरी का झांसा देकर, टावर लगने के नाम से ठगी करने, एवं कस्टमर केयर/हेल्प लाईन फ्रॉड, नौकरी (जॉब) फ्रॉड, कार्ड स्कीमिंग कार्ड क्लोनिंग, स्क्रीन शेयरिंग एप फ्रॉड, सिम स्वैपिंग सिम क्लोनिंग फ्रॉड, गेमिंग फ्रॉड, मेट्रिमोनियल साइड फ्रॉड, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों द्वारा लोगो को ठगा जाता है। साइबर अपराधियों के ठगी से बचने एवं उनके झांसे में ना आने हेतू उपाए की जान कारी दी गई। यातायात के नियमो सम्बंध मे जानकारी, गुड टच, बेड टच व नशे से होने वाली हानि के संबन्ध मे जागरूक किया गया तथा साइबर अपराध का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाना में संपर्क करने एवं 1930 साइबर ठगी हेल्प लाईन नंबर में शिकायत दर्ज करने की भी जानकारी दिया गया। यह कार्यक्रम नगर के कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सारंगढ़ में किया गया।
साइबर ठगी को लेकर जन जागरूकता अभियान

By
lochan Gupta
