सारंगढ़। अग्रसेन जयंती के तृतीय दिवस अग्रसेन भवन सभागार में मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के निर्देश पर अलग राज्य अलग स्वाद प्रतियोगिता महिला वर्ग के लिए आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता के नियम डिस घर से बना कर लाना है। भवन में उसे केवल डेकोरेट करना है। प्रतिभागी भवन पहुंच कर ऑन द स्पॉट एंट्री 3 बजे से पहले करा लेवे, प्रतियोगिता 3:30 बजे चालू हुई, डिस को डेकोरेट करने के लिए आपको 30 मिनट का समय दिया गया, स्वाद व प्रेजेंटेशन पर अंक दिए जायेंगे। 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के लिए एंजाय की प्रजल प्रतियोगिता संपन्न हुई, वही नोट की संख्या बताओ प्रतियोगिता संध्या 5 बजे के बाद हुई। मटका फोड़ प्रतियोगिता नियम कार्यक्रम स्थल पर बताया गया। उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष शिवम केडिया, सचिव शिवम गोयल, कोषाध्यक्ष कान्हा अग्रवाल, उपाध्यक्ष मानस केडिया, सहसचिव प्रथम केजरीवाल, प्रवक्ता उत्कर्ष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी प्रियांशु धनानिया, रक्तदान संयोजक ऋषभ केडिया के साथ ही साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।



