सारंगढ़

बिलासपुर उपायुक्त डॉ. स्मृति तिवारी ने की बरमकेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण

सारंगढ़। डॉ. स्मृति तिवारी बिलासपुर संभाग की राजस्व उपायुक्त ने जपं बरमकेला के अंतर्गत ग्रापं सहजपाली में स्थित रीपा औद्योगिक पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस औद्योगिक पार्क का निरीक्षण करने का मुख्य उद्देश्य वहां के विकास कार्यों का आकलन करना, औद्योगिक इकाइयों की स्थिति का अवलोकन करना, और पार्क में स्थानीय निवासियों के रोजगार और उत्पादन गतिविधियों की समीक्षा करना था।
निरीक्षण दौरान सुश्री प्रज्ञा यादव सीईओ जपं बरमकेला चक्रधर नायक, एसडीओ जांगड़े, सरपंच सत्या घनश्याम ईजारदार सचिव बोधन पटेल, कुसुम भगत, संगीता पटेल, भुवनेश्वर पटेल, शिखा साहू की उपस्थिति में रिपा उत्थान का सघन जांच की गई जिसमें बेकरी उत्पादन महिला समूह द्वारा कराई जा रही है जो वर्तमान में भारत माता समूह के द्वारा संचालित है एवं कैरी बैग शिवम समूह के द्वारा संचालित है जिसे डॉ स्मृति तिवारी उपायुक्त बिलासपुर संभाग राजस्व द्वारा कई बिंदुवार पुछताछ की गई।जिसमें दोनों समूह की गति विधियों को देखकर काफी सहाराना की गई साथ ही निर्माण कार्य भवनओं की रखरखाव व्यवस्थित प्रकार सरपंच श्रीमती सत्या घनश्याम ईजारदार ग्राम पंचायत सहजपाली की काफी प्रशंसा की। इसी प्रकार समूह की कुशल संचालन सरपंच के मार्ग दर्शन को देखकर डॉ स्मृति तिवारी उपायुक्त बिलासपुर संभाग राजस्व खुश होकर सुश्री प्रज्ञा यादव सीईओ जपं बरमकेला प्रसनता व्यक्त किया। पार्क में स्वच्छता, संरचनात्मक सुविधाओं, और श्रमिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रमिकों और प्रबंधन से संवाद करते हुए उन्होंने पार्क की विषय में विस्तार से जानकारी ली, डॉ. तिवारी ने औद्योगिक पार्क के प्रबंधन को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए, ताकि यहां कार्यरत श्रमिकों के लिए बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में रीपा औद्योगिक पार्क को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला माना जा रहा है, और इस तरह के औचक निरीक्षण से इसके विकास में और सुधार की संभावनाएं बढ़ती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button