धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवती से कथित तौर पर झांसा देकर अनाचार का केस सामने आया है। वहीं, इस मामले की सूचना पर एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमला पुसाम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर एक 22 वर्षीय आरोपी युवक को तत्काल कस्टडी में लेते हुए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
इस घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 24 अगस्त को को थाना धमरजयगढ़ के धारा 376(2), 313 एन के तहत दर्ज केस के एक आरोपी को उसके ग्राम पुस्लदा थाना घरघोड़ा में आरोपी के घर जाकर आरोपी प्रफुल्ल दास महंत पिता ललित दास महंत उम्र 22 वर्ष को अपराध कायम कर तुरंत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी पश्चात वैधानिक कार्यवाही कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय धरमजयगढ़ में पेश किया गया। उक्त प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व डीएसपी सिद्धांत तिवारी के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया।
युवती के दैहिक शोषण का आरोपी युवक गिरफ्तार
एसडीओपी के गाइडेंस में टी आई की त्वरित कार्रवाई
