धरमजयगढ़। हाथी मित्र दल की सूझबूझ से फिर एक अनहोनी घटना टल गई। जिसमें एक अधेड़ महिला को जहरीले सांप ने काट लिया था, जिसे झाड़ फूंक कराने वैद्य के पास लेकर जा रहे थे। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम ओंगना निवासी जानकी गुप्ता उम्र लगभग 50 वर्ष के पैर को कोबरा सांप ने डस लिया। जिसे उनके परिजन झाड़ फूंक कराने ले जाने वाले थे। जिसकी जानकारी हाथी मित्र दल धरमजयगढ़ को हुई। जिन्होंने सर्पदंश पीडि़त महिला के परिजनों को प्रेरित कर झाड़ फूंक न कराकर अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जहां सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में महिला को भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद महिला फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हो गई है। महिला के परिजनों ने हाथी मित्र दल के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं डॉक्टर एवं उनकी टीम का भी आभार व्यक्त किया है। बता दें कि अभी कुछ दिनों के भीतर ही क्षेत्र में सर्पदंश से कई लोगों की मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर को झाड़ फूंक कराने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था।
हाथी मित्र दल की सक्रियता से बची सर्पदंश पीडि़ता की जान

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
