धरमजयगढ़। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहें अत्याचार को लेकर देश में हर जगह से आवाज उठने लगी हैं। हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट के कारण वहा मुस्लिमों द्वारा सभी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा। जिसके खिलाफ भारत देश में भी लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जबसे यह घटना घटित हुई हैं देश में कई जगहों से विरोध प्रदर्शन की खबर सामने आई हैं। ऐसा ही विरोध धरमजयगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। 14 अगस्त को बंग समाज द्वारा इस सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें निर्णय लिया गया था की बंग समाज के सभी लोग धरमजयगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे। जैसे ही इसकी सूचना ब्राम्हण समाज को मिली सर्व हिन्दू समाज द्वारा बंग समाज का हाथ थामते हुए ज्ञापन सौपने की तैयारी की गई। इसी कड़ी में आज बंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ सर्व ही हिन्दू समाज के अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा एक साथ मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल को ज्ञापन सौंपा गया है और इस मामले पर कोई कडा कदम उठाने की मांग की गई हैं।