बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों के प्लेटफार्म में संचालित सभी तरह के स्टॉल में कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण देने के अभियान की शुरुआत की गई है। इस प्रशिक्षण से कर्मचारियों को आग से संबंधित आपात स्थितियों में उचित तरीके से प्रतिक्रिया देने की विस्तृत जानकारी मिलती है । इस अभियान से आग से संबंधित आपात स्थितियों में उचित तरीके से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर सकेंगे जिससे स्टेशनों में बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसी क्रम में आज 08 अगस्त 2024 को नागरिक सुरक्षा संगठन (स्पेशल सेल) की टीम द्वारा बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 में संचालित सभी स्टालों में कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया। आगजनी के दौरान अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का प्रदर्शन कर सभी को बताया गया तथा अभ्यास कराया गया। अग्निशमन विभाग को सूचित करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की सलाह भी दी गई। इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि यात्रियों और स्टेशन परिसर की भी सुरक्षा बढ़ती है।