बिलाईगढ़। छग शासन के आदेशानुसार 6 अगस्त को संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक कार्यक्रम संकुल केंद्र बिलाईगढ़ एवं संकुल केंद्र दुमहानी के संयुक्त मेगा बैठक रामनारायण देवांगन अध्यक्ष नपं बिलाईगढ़, प्रभा कर कर्ष, नरेन्द्र कुमार साहू, प्राचार्य सेजेस रोहित बंजारे, कैलाश राकेश,उदेराम रात्रे सेवानिवृत्त प्रधान पाठक, रेशम लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में किया गया, बैठक की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य नरेन्द्र साहू ने की जिसमें बड़ी संख्या में संकुल स्तर के बिलाईगढ़,दुमहानी,बेल्हा, गोविंदवन से शिक्षक, पालक गण मौजूद थे । नरेन्द्र कुमार साहू द्वारा बैठक में 12 बिंदु के एजेंडा में मेरा कोना, छात्र दिनचर्या बच्चों ने आज क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों के अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा ।
नरेंद्र ने आगे कहा कि – पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति, आय,निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज,विभिन्न प्रतियो. परीक्षाओं छात्रवृत्ति विभागीय योजनाओं पर चर्चा,विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा शिक्षा के लिए पालको एवं छात्रों को अवगत कराना इन बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा किया गया । निरीक्षक के रूप में बीआर सीसी एमआर साहू का आगमन हुआ । उनके द्वारा सभी शिक्षकों, पालकों को मिलकर बच्चों के विकास एवं भविष्य पर कार्य करने, नियमित अध्यापन कराने की बात कहते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। राम नारायण देवांगन ने मेरा कोना टॉपिक पर बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रकाश डाले।कार्यक्रम में अजरानी भतपहरी, वैजन्तीमाला, सविता राठौर, दीपक पटेल, अंकित काटले, श्रुति वर्मा, योगिता चन्द्रा,एवं ललित बर्मन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पालक, शिक्षक बैठक गोविंदवन में हुआ संपन्न



