पुसौर/रायगढ़। जिला कराटे संघ रायगढ़ के तत्वाधान मे आयोजित एनटीपीसी स्थित संगम हॉल में 29-30 जून को कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया था जिसमे 45 बच्चों ने प्रतिभा किया था तथा इस प्रतियोगिता में 32 बच्चों को सफलता प्राप्त हुई जबकि 13 बच्चों के हाथ निराशा लगी स्पोर्ट्स स्टेडियम एनटीपीसी से अपने-अपने बेल्ट में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों में शाम्भवी सिंह, ज़ोया नाज़, यज्ञसेनी प्रधान, अन्वेष प्रधान, सुप्रतिम भौमिक रहे जबकि दूसरे स्थान पर आदित्या सिंह, मुक्ति शॉ, हर्षिका पाल, जागृति अग्रवाल, अनित्या मौर्या ने प्राप्त किया जबकि छायांकन, दक्षित मीना, साई, अजितेश, देबापरिया, अद्विता, कार्तिकेन, सक्षम कुमार,आयरा प्रकाश,काव्यांश प्रजापत, सिमरत कौर आहूजा, अर्श, आहाना, आयांश दास, प्रकृति, जागृति डागा, आर्शी के आर, देवानंदा, शिविका नायक ने अपने-अपने बेल्ट में सफलता प्राप्त की इस अवसर पर एनटीपीसी लारा कोच रोहित कुमार ने कहा इस बार का परिणाम अच्छा बिल्कुल भी नहीं रहा है स्पोर्ट्स स्टेडियम एनटीपीसी लारा के सचिव देवांशु गौड,ने कहा जो बच्चें टेस्ट में पास हुए हैं उनको बहुत सारी शुभकामनाएं और जो बच्चें टेस्ट में फेल हुए हैं उनको और मेहनत करने की जरूरत है हार जीत जीवन के दो पहलू हैं आप मेहनत करते रहिए सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी वार्ड मॉडर्न शोतोकान के सचिव क्योशी जसपाल सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की ऑफिशियल एग्जामिनर कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता व नेशनल कोच राहुल कुमार पटेल ने बताया कि इस बार का परिणाम निराशा जनक रहा है इसके पूर्व बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था जबकि इस बार बहुत सारी कमियां देखने को मिली है फिलहाल बच्चों को उनकी कमियां पता है अब जरूरत है उन कमियों पर मेहनत करने की ताकि अगली बार का परिणाम अच्छा आए।

			
			

                                
                             
		
		
		
		
		