रायगढ़। आज शुक्रवार 21 जून को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, रायगढ़ ने स्कूल में योगाभ्यास का शानदार ऑफ और ऑन लाइन के माध्यम से आयोजन किया। जिसमें सभी विद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्यों ने भाग लिया।
इस वर्ष के योग दिवस का विषय और समाज के लिए स्वयंयोग’ है। योग सत्र स्कूल परिसर में ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आयोजित किया गया था। छात्र ऑनलाइन जुड़े हुए थे, जबकि शिक्षक और स्कूल के अन्य संकाय सदस्य स्कूल में उपस्थित थे और उन्होंने सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह के साथ योग किया।
जीवन में योग को दें महत्व
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती अनीता अग्रवाल ने शिक्षकों से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। उन्होंने व्यक्तिगत कल्याण और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में योग की भूमिका एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
नियमित करें योग
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, रायगढ़ की माननीय प्राचार्य महोदया श्रीमती प्रिया सिंह ने शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हुए छात्रों को नियमित योग करने की सलाह दी, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को सफल बनाने में सभी स्कूल स्टॉफ सदस्यों व बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।
योग शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने की कला है
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
