तमनार। केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के ग्राम तमनार गोढ़ी निवासी कलावती बैरागी व गिरिवर दास बैरागी जी की एकादशकर्म में उनकी छायाचित्र पर सैकडो लोगो द्वारा आत्मा की शांति हेतु अश्रुपुरित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए समस्त बैरागी परिजनों को इस दु:ख को सहन कर शक्ति प्रदान करने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। कलावती बैरागी जी का निधन 31 मई 2024 को 85 वर्ष की आयु में एवं गिरिवर दास जी का निधन 10 जून 2024 को 100 वर्ष की आयु में इस नश्वर संसार को छोड़ कर ब्रम्हलीन हो गए। सामाजिक रीति रिवाज के साथ दशकर्म एकादशकर्म एवं गंगभोज कराया गया। ग्राम तमनार निवासी कलावती गिरिवर दास बैरागी धार्मिक मिनलसार व्यक्तित्व के धनी थे इन्होंने 4 पुत्र में देवानन्द बैरागी, मोहन, सुखसागर,कमलेश बैरागी अंश टेंट व 2 पुत्रियां में सिंधु, डोलकुमारी एवं नाती नातिन से भरा पूरा परिवार को रोता विलखता छोडक़र परमपिता परमेश्वर के श्रीचरणों में चले गए।
लैलूंगा विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश गुप्ता, मुकुन्द मुरारी पटनायक, माणिकचन्द पटनायक, लालचन्द साहू,लक्षमण निषाद, बासुदेव साहु,देवेंद्र शर्मा, बबलू साहू,नरसिंह साहू, निर्मला दाऊ, बीडीसी संम्पति सिदार, बीडीसी गायत्री बेहरा, गीतांजली पटनायक, गिरिजाशंकर पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार दुलेन्द्र पटेल, मुकेश पटनायक, व्यापारी संघ अध्यक्ष उमेश साहू उत्तम दास,प्रफुल्ल सतपथी, बीएल साव सहित सैकड़ो कुटुंबहजन, सामाजिक बन्धुओ गणमान्य नागरिक व ग्रामीणजनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कलावती गिरिवर दास बैरागी को सैकडो लोगो ने दी श्रद्धाजंली
विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार, बिहारी लाल पटेल, कैलाश गुप्ता अन्य हुए शामिल
