रायगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक हेमंत शरद पांडे एवं महाप्रबंधक (संचालन) के.सी. सुरेन्द्रनाथ के मार्गनिर्देशन में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत क्षेत्रीय मुख्यालय रायगढ़ क्षेत्र में 2 जून से ‘‘बीज भंडार‘‘ की स्थापना की गयी है तथा सभी अधिकारियों कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि घर में उपयोग किये जाने वाले फलों जैसे आम, जामुन इत्यादि के बीज को बीज भंडार में सुविधानुसार जमा करें जिससे कि भविष्य में उनको भूमि के गैर-रोपित टुकड़े जैसे कि सडक़ अथवा नदी के किनारे अथवा ओ.बी डम्प या अन्य किसी उपयुक्त स्थान पर बिखेर दिया जायेगा जिससे उनकी पल्लवित व पुष्पित होने की संभावना रहेगी। विश्व पर्यावरण दिवस के तहत स्कूली बच्चों से पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा से संबंधित रचनायें पेंटिग्स इत्यादि प्रविष्टियॉं ऑन लाईन मंगवायी गयी थी। 03 जून को कमला नेहरू उद्यान में एसईसीएल के 12 कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा का संदेश देते हुये एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया, जिसे वहॉं पर उपस्थित आम जनता ने काफी सराहना किया। नुक्कड़ नाटक के उपरांत वहॉं पर उपस्थित आम जनमानस को पौधे वितरित किये गये एवं वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया गया। 04 जून को छाल उपक्षेत्र में नवापारा से बोजिया तक एक पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चे, महिलाऐं, एसईसीएल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मिलाकर लगभग 150 शामिल हुये।
इसी क्रम में 04 जून को ही क्षेत्रीय मुख्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु पर्यावरण संरक्षण पर आधारित स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस क्षेत्रीय मुख्यालय एवं सभी इकाईयों में मनाया गया जिसके तहत ध्वजारोहण, माननीय अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के संदेश का वाचन किया गया। इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण व सुरक्षा शपथ दिलायी गयी तथा पौधारोपण और पौधों का वितरण किया गया। इसके तहत क्षेत्रीय मुख्यालय में 15 पौधे लगाये गये एवं 130 पौधे वितरित किये गये, छाल उपक्षेत्र में 250 पौधे रोपित किये गये एवं 100 पौधों का वितरण किया गया, बरौद उपक्षेत्र में 450 पौधे रोपित किये गये एवं 50 पौधों का वितरण किया गया एवं जामपाली उपक्षेत्र में 250 पौधे का रोपण एवं 50 पौधों का वितरण किया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय, रायगढ़ क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को सामुदायिक भवन में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
पर्यावरण दिवस पर एसईसीएल में हुए विविध कार्यक्रम
