बरमकेला। नगर बरमकेला के फत्तेचंद अग्रवाल के पुत्र टेकचंद अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ बेमेतरा की सुपुत्री खुशी अग्रवाल का एमबीबीएस में चयन होने से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। खुशी अग्रवाल ने कहा कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के बलबूते पर ही जीवन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली खुशी अग्रवाल छात्रा ने अपने माता-पिता के उचित मार्गदर्शन से कड़ी मेहनत करते हुए पढ़ाई कर रहे थे। लोगों की सेवा करना परीक्षा में चयन के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति को कायम रखते हुए कड़ी मेहनत किया और 8 से 10 घंटे पढ़ाई करने लगी और प्रथम प्रयास से ही परीक्षा मे 720 मे 681 अंक प्राप्त किया है। कक्षा 12 वीं सीबीएसई मे 94 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जिसमें टेकचंद अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ बेमेतरा द्वारा मोटिवेशन करते रहे। जिसमें नीट की परीक्षा में अपना 681 अंक हासिल कर एमबीबीएस में चयन हुआ।
खुशी अग्रवाल का एमबीबीएस चयन

By
lochan Gupta
